राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ों यात्रा के दौरान भाषण देते हुए कहा कि वहां के एलजी मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितों से माफ़ी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सिन्हा ने प्रधानमंत्री पैकेज एम्पलॉई से भीख नहीं मांगने को कहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राहुल गांधी ने ये बयान कश्मीरी पंडितों के एक डेलीगेशन से मिलने बाद दिया.
राहुल गांधी ने कहा, “जम्मू कश्मीर में गरीब लोगों से ज़मीन छीनी जा रही है, वो हमें मीडिया में क्यों नहीं दिखाई देता? जो कश्मीरी पंडितों से साथ सरकार अन्याय कर रही हैं…उन्होंने (डेलीगेशन) मुझसे कहा कि जब उनका डेलिगेशन एलजी से पास गया तो एलजी ने उनसे कहा कि तुम्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए.”
“एलजी ने कश्मीरी पंडितों के डेलीगेशन को कहा कि आपको भीख नहीं मांगनी चाहिए. उपराज्यपाल जी, ये भीख नहीं हक मांग रहे हैं. “
जब कश्मीरी पंडितों का एक डेलिगेशन लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलने गया तो LG ने उनसे कहा कि 'तुम्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए'
मैं लेफ्टिनेंट गवर्नर जी से कहना चाहता हूं कि ये भीख नहीं, अपना हक मांग रहे हैं।
आपको कश्मीरी पंडितों से माफी मांगनी चाहिए।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/YjHLZZVQjB
— Congress (@INCIndia) January 23, 2023
इससे पहले डेलिगेशन के सदस्य अमित कौल ने पीटीआई से कहा, “हमारी राहुल गांधी से अच्छी बातचीत हुई. हमने उन्हें समुदाय से जुड़ी दिक्कतों, ख़ासतौर पर प्रधानमंत्री पैकेज एम्लॉई जिन्हें यूपीए की सरकार में नौकरी मिली थी, उनकी दिक्कतों के बारे में बताया.”
जिन कश्मीरी पंडितों के नाम पर भाजपा गंदी सियासत करती है, उन्होंने आज राहुल गांधी जी से कहा “भाजपा सिर्फ़ हमारा इस्तेमाल करती है – हमारे लिए कुछ किया नहीं”
यह पूरी बातचीत जल्द आएगी – अभी यह सुनिएpic.twitter.com/oQY32JCQGh
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 23, 2023