जम्मू-कश्मीर: डोडा एनकाउंटर को लेकर रक्षा मंत्री ने थलसेना प्रमुख से की बात, एलजी ने मारे गए जवानों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थलसेना प्रमुख से बात की है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट करके इस मुठभेड़ में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी है.
रक्षा मंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर इस बात की जानकारी साझा की है.
इस पोस्ट में कार्यालय ने लिखा है, “रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी से आज सुबह बात की. सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को डोडा में ज़मीनी हालात और वहां चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान के बारे में बताया है.”
जम्मू-कश्मीर केउप-राज्यपाल कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “डोडा ज़िले में सेना के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मियों पर कायराना हमले के बारे में जानकर मैं बेहद दुखी हूं. हमारे राष्ट्र की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.”
इसके उप-राज्यपाल कार्यालय ने लिखा है, “हम अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक इरादों को नाकाम करेंगे. मैं लोगों से आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में एकजुट होने की अपील करता हूं. साथ ही हमें सटीक जानकारी देने का आह्वान करता हूं ताकि हम आतंकवाद विरोधी अभियान को तेज़ और आतंकी तंत्र को बेअसर कर सकें.”
डोडा ज़िले के डेसा जंगलों में सोमवार की रात से सुरक्षाबलों का अभियान जारी है.
इस अभियान में कितने जवान हताहत हुए हैं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अब तक साझा नहीं की गई है.