देश

जमने लगी गरबो की रंगत डाडींया रास पूरे परवान पर : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590

लोकेशन मोहकमपुरा
(धीरे-धीरे होले होले गरबे तु आ अम्बा बवसर ने बुला)
(जमने लगी गरबो की रंगत डाडींया रास पुरे परवान पर)

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले सहित कुशलगढ़ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों नवरात्रि महोत्सव की धुम मची हुई है शक्ति पीठ 64जौगनिया सरोना धाम हो या फिर त्रिपुरा सुंदरी या कुशलगढ़ की मगरी माता व ग्रामीण क्षेत्रों के मोहकमपुरा दशा माता या अंबेमाता व छोटी सरवा डहुकी माता पाटन बड़ी सरवा सहित पुरे ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि पर्व पुरे परवान पर है,सभी जगह मातारानी के गरबो का अयोजन श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ मनाया जा रहा है,सभी मातारानी के मंदिरों पर दुल्हन की तरह विधूत साज सज्जा कर भव्य तथा आकर्षक पांडाल बनाएं गए हैं रात होते ही मातारानी के भक्तों का हुजूम उमड़ता है,

डांडियों की खनक से गरबा रास पुरे परवान पर है नो दिनों तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम क्रम में भक्तों का हुजूम उमड़ता दिखाई देता नजर आ रहा है, मोहकमपुरा में रतलाम कुशलगढ़ मार्ग पर स्थित दशा माता मंदिर पर देर रात तक गरीबों का आयोजन हो रहा है गरबा समिति के व्यवस्थापक मगनलाल चौहान ने बताया की इस नवरात्रि में नो दिनों तक गरबा रास चलेगा इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रेस फोटोग्राफर व कैमरा मैन राहुल सोनी, महेश सिंगाड, टोनी कटारा, टोडरमल पडीयार, गोलु, वर्दमान पांचाल, श्रीमती संपत देवी, श्रीमती सोनु चौहान सहित अन्य लोग भी गरबो मे तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं