देश

जब तक मैं ज़िन्दा हूं, तब तक कांग्रेस को कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक कांग्रेस को कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि SC-ST, OBC और सामान्य वर्ग के गरीबों को संविधान के तहत मिला है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है तो घोषणा करें कि वे कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का दुरुपयोग नहीं करेंगे और न संविधान में खिलवाड़ करेंगे।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस बार 400 पार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब तक PM मोदी के हाथ से 100 सीटें जा चुकी हैं। कांग्रेस नेता ने दावा कि अगर कांग्रेस और सीपीएम नहीं जीती तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी को वोट देने से अच्छा है कि आप भाजपा को वोट दें।