दुनिया

जब तक ग़ज़ा के लिए दवाओं और राहत सामग्री को रोका जाएगा, इसराइल जाने वाले जहाज़ों को लाल सागर में निशाना बनाया जाएगा : हूती

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शनिवार को इसराइल के बंदरगाहों की तरफ़ जाने वाले किसी भी जहाज़ को निशाना बनाने की धमकी जारी की है.

हूती विद्रोहियों ने कहा है कि जब तक ग़ज़ा के लिए दवाओं और राहत सामग्री को जाने से रोका जाएगा, तब तक इसराइल को जाने वाले जहाज़ों को लाल सागर में निशाना बनाया जाएगा.

दो महीने पहले इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच ग़ज़ा में संघर्ष शुरू होने के बाद से यमन के विद्रोहियों ने लाल सागर में इसराइल से जुड़े कई जहाज़ों को निशाना बनाया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा है कि अगर ग़ज़ा के लिए मानवीय मदद नहीं जाने दी जाएगी तो वो इसराइल की तरफ़ जाने वाले जहाज़ों को रोकेंगे.

विद्रोहियों ने कहा है कि ‘इसराइल की तरफ़ जाने वाले जहाज़ चाहें जिस भी देश के होंगे वो विद्रोहियों की मिसाइलों का वैध निशाना होंगे.’

हाल के दिनों में हूती विद्रोहियों ने कई जहाज़ों को निशाना बनाया है और दावा किया है कि इनका सीधा संबंध इसराइल से है. हालांकि इस नई धमकी में सभी राष्ट्रों के जहाज़ों को शामिल किया गया है.

हमास ने हूती विद्रोहियों के इस बयान को ‘साहसिक’ बताकर इसका स्वागत किया है.

वहीं इसराइल ने कहा है कि वो ‘नौसैन्य घेराबंदी’ को स्वीकार नहीं करेगा. इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूरोपीय संघ के नेताओं से इस स्थिति से निपटने की अपील की है.

इसी बीच रविवार को फ़्रांसीसी सेना ने कहा है कि उसकी एक फ्रीजेट ने लाल सागर में अपनी तरफ़ बढ़ रहे यमन से लांच किए गए दो ड्रोन मार गिराये हैं.

फ्रांस की सेना की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि इन ड्रोन को शनिवार रात मार गिराया गया.

इसराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाची हानेग्बी ने कहा है कि अगर दुनिया इस स्थिति से नहीं निबटती है तो इसराइल स्वयं इस नौसैन्य घेराबंदी को ख़त्म करेगा.

@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
#Yemen promised to strike any ship doing business with #Israel in the Red Sea. #France, an #Israeli ally, claims that Yemen fired two drones at its Navy operating in that area!

#यमन ने लाल सागर मे इजराइल की तरफ जाती #French ship पर drones दागे!