देश

जन शिक्षा अधिकार मंच 16 अक्टूबर को सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह का केस वापस करवाने के लिए कैथल में करेगा बड़ा प्रदर्शन : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
============
*जन शिक्षा अधिकार मंच 16 अक्टूबर को शिक्षा बचाने तथा सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह का केस वापस करवाने के लिए कैथल में करेगा बड़ा प्रदर्शन।*
कैथल:-2 अक्टूबर

आज कैथल के लघु सचिवालय में चल रहे जन शिक्षा अधिकार मंच के पड़ाव के अंतिम दिन अनेकों संगठनों ने पड़ाव स्थल पर बैठक करके 16 अक्टूबर को विशाल प्रदर्शन करने तथा 16 अक्टूबर तक पड़ाव को जारी रखने का निर्णय लिया। आज की बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रिंसिपल व सीटू नेता जयप्रकाश शास्त्री ने की। मंच संचालन राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला प्रधान राजेश बेनीवाल ने किया।

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच के जिला संयोजक व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रैस सचिव सतबीर गोयत ने बताया कि जिस प्रकार हरियाणा सरकार स्कूली शिक्षा को विशेषकर प्रदेश की बेटियों को अनपढ़ रखने के लिए स्कूलों को बंद कर रही है। जन शिक्षा अधिकार मंच के चल रहे शिक्षा बचाओ – स्कूल बचाओ आंदोलन को कुचले लिए हरियाणा सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुरेश द्रविड़ पर आईपीसी की धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। आज तक शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर राजद्रोह का मुकदमा जारी है। जिला पुलिस प्रवक्ता द्वारा 27 सितंबर को प्रेस नोट जारी करके लोगों को गुमराह करने का कार्य किया। इसकी जन शिक्षा अधिकार मंच कड़े शब्दों में निंदा करता है। एक अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकार मंच द्वारा जब कैथल कोर्ट से सर्टिफाइड कॉपी ली गई तो उसमें स्पष्ट रूप से मुकदमा नंबर 508 के तहत 124 ए की धारा दर्शाई गई है। जबकि पुलिस प्रशासन का कहना था कि सुरेश द्रविड़ पर राजद्रोह की धारा लगाई ही नहीं गई। बैठक में उपस्थित सभी जन संगठनों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि शिक्षा और स्कूलों को बचाने तथा सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह के मुकदमे को वापस करवाने के लिए 16 अक्टूबर तक लघु सचिवालय पर पड़ाव जारी रहेगा। 16 अक्टूबर को एक विशाल प्रदर्शन कैथल में किया जाएगा।

आज की बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर सिंह, किसान यूनियन एकता उगरहाँ के राज्य अध्यक्ष कँवरजीत सिंह, जाट संस्था के पूर्व प्रधान रणबीर फौजी, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट संदीप छोत, भारतीय किसान यूनियन ( चदूनी ) के ज