दुनिया

जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत की पांचवीं बरसी : कड़ाके की ठंक में फ़िलिस्तीनियों की जानों को ख़तरा!

सहाब- आतंकवाद से मुक़ाबले के महानायक जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत की पांचवीं बरसी गुरूवार को ईरान के किरमान प्रांत में मनाई गयी। इस अवसर पर दसियों हज़ार लोग उनकी समाधि पर हाज़िर हुए।

जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत की पांचवीं बरसी के कार्यक्रम का आरंभ, इराक़ी अधिकारियों द्वारा शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की समाधि पर भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित करना, नये ईसवी साल के आरंभ होने के साथ ग़ाज़ा के लोगों के समर्थन में कई देशों में प्रदर्शन, कड़ाके की ठंड और फ़िलिस्तीनियों की जानों को ख़तरा, अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में ट्रक से हमला, ट्रम्प के होटल के सामने विस्फ़ोट और यूरोप को रूसी गैस का निर्यात बंद, ईरान और विश्व की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरें हैं जिनका हम यहां पर उल्लेख कर रहे हैं।

गुरूवार 13 दैय 1403 हिजरी शमसी को आतंकवाद के महानायक जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत की पांचवी बरसी मनाई गयी।

शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी इस्लामी फ़ोर्स सिपाहे पासदारान आईआरजीसी के क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर थे और तीन जनवरी 2020 को वे इराक़ी सरकार के आधिकारिक निमंत्रण पर इराक़ की यात्रा पर थे और बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर कुछ दूरी पर अमेरिका के आतंकवादी सैनिकों ने ड्रोन से उन पर आक्रमण किया जिसमें वह शहीद हो गये। उनके साथ इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के डिप्टी कमांडर अबू मेंहदी अलमोहिन्दिस और दूसरे आठ लोग भी शहीद हो गये।

जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत की पांचवी बरसी के कार्यक्रम 

गुरूवार 13 दैय 1403 हिजरी शमसी को आतंकवाद के महानायक जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत की पांचवी बरसी मनाई गयी। उनकी शहादत की बरसी के कार्यक्रम में दसियों हज़ार लोगों ने भाग लिया।

हश्दुश्शाबी के प्रमुखः हमने जनरल क़ासिम सुलैमानी सहित अपने बेहतरीन कमांडरों की क़ुर्बानी दी।

इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के प्रमुख फ़ालेह अलफ़य्याज़ ने बुधवार को शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की शूरवीरता की प्रशंसा करते हुए था कि इराक़ ने शहीद अलमोहन्दिस और क़ासिम सुलैमानी सहित अपने बेहतरीन वीर सपूतों और नेताओं को आतंकवाद से मुक़ाबले के मार्ग में क़ुर्बान कर दिया।

हादी अलआमेरीः शहीद सुलैमानी बहुत जुझारू थे

इराक़ के बद्र संगठन के महासचिव हादी अलआमेरी ने बुधवार को जनरल क़ासिम सुलैमानी और अबू मेंहदी अलमोहन्दिस की शहादत की पांचवी बर्सी के अवसर पर बग़दाद में कहा कि शहीद सुलैमानी बहुत जुझारू थे और इराक़ और सीरिया में बहुत सी चुनौतियों के मुक़ाबले में उन्होंने बहुत ही उल्लेखनीय व अविस्मरणीय भूमिका निभाई है।

भारत के लोगों की नज़र में शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी

भारत नियंत्रित कश्मीर में भाषा के उस्ताद और प्रोफ़ेसर ने बुधवार को कहा कि कश्मीर और करगिल सहित भारत के विभिन्न भागों में शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी को प्रतिरोध के प्रेरणादायक व प्रतीक के रूप में लोग पहचानते हैं।

भारत नियंत्रित कश्मीर में भाषा के उस्ताद मोहम्मद रज़ा ने कहा कि शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की भारत में लोकप्रियता का एक कारण इराक़ में दाइश के नियंत्रण से भारतीय नर्सों को स्वतंत्र करवाना था और इस विषय का उल्लेख भारतीय संचार माध्यमों ने जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत के बाद किया था।

कड़ाके की ठंक और फ़िलिस्तीनियों की जानों को ख़तरा/ शिविरों में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों की हृदयविदारक हालत

ग़ाज़ा में भारी वर्षा और कड़ाके की ठंडक के साथ ग़ाज़ा में Field Hospitals के प्रमुख मरवान अलहमस ने कहा है कि कड़ाके की ठंड पड़ने और ठंडक का वस्त्र न होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों की जानें ख़तरे में हैं। उन्होंने इस संबंध में कहा कि काफ़ी मात्रा में न तो गर्म कपड़े हैं और न ही ओढ़ने की चीज़ें हैं जिसकी बेघर होने वालों को अत्यंत आवश्यकता है। सात बच्चे कड़ाके की ठंड की वजह से अब तक अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।

नया साल आरंभ होने के साथ कई देशों में ग़ाज़ा के लोगों के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार जार्डन की राजधानी अम्मान, मोरक्को में तन्जहा, टयूनिशिया, स्वीडन, नार्वे,तुर्किये और कई दूसरे देशों व नगरों में फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं।

मौलाना फ़ज़्लुर्रहमानः पाकिस्तान के लोग इस्राईल के साथ सांठ -गांठ का शिकार नहीं होगे

पाकिस्तान की जमईअते इस्लामी पार्टी के प्रमुख मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान ने इस्राईल के अतिग्रहण से फ़िलिस्तीनियों की मातृभूमि की आज़ादी के लिए उनके प्रति समर्थन को अधिक किये जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के लोग विदेशी दबावों से हटकर और उसकी अनदेखी करते हुए कदापि इस्राईली षडयंत्रों को क़बूल नहीं करेंगे।

यूरोप को रूसी गैस का निर्यात स्थगित

रूस की प्राकृतिक गैस का निर्यात यूरोप को रोक दिया गया है। उसका कारण यह बताया गया है कि मा᳴स्को और कीव के बीच ट्रांज़िट की अवधि वर्ष नये वर्ष 2025 में नहीं बढ़ाई गयी।

फ़्रांस में अशांति व उपद्रव/ 1000 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया

फ़्रांस के गृहमंत्री ने एलान किया है कि नये साल के आरंभ होने के अवसर पर मनाये जाने वाले जश्मों के दौरान कम से कम एक हज़ार वाहनों में आग लगा दी गयी।

अमेरिका के न्यू ऑरलियान में ट्रक से हमला और ट्रम्प के होटल के सामने विस्फ़ोट

अमेरिका के न्यू ऑरलियान में लोग नये साल का जश्न मना रहे थे कि एक ट्रक चालक ने लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दी जिसकी वजह से कम से कम 10 लोगों की जान चली गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गये।

इसी बीच Las Vegas में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के होटल के सामने एक वाहन में विस्फ़ोट हुआ जिससे एक व्यक्ति हताहत और आठ अन्य घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *