नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है। बुधवार देर रात धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। वहीं, पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो पहलवानों ने विवाद शुरू कर दिया। पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।
ये गीता फोगाट हैं
इनके भाई-बहन जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं, कल रात उनके साथ बदसलूकी की गई
मारपीट भी हुई, जिसमें कई लोगों के चोट आईं
आज घर से निकली उनलोगों से मिलने के लिए लेकिन देखिए ये कानून के रखवाले एक बहन को अपने घर वालों से मिलने तक नहीं दे रहे
ऐसी क्या मजबूरी है ? ऐसा… pic.twitter.com/DEDaIQnasT
— Nigar Parveen (@NigarNawab) May 4, 2023
भारत की दिग्गज पहलवान गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर नाका लगाया है। वहां पर भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाने वालों को पुलिस रोक रही है। बुधवार देर रात जंतर-मंतर पर हंगामे के बाद अलग-अलग जगहों से लोग पहलवानों के समर्थन में पहुंच रहे हैं। गीता फोगाट ने ट्वीट किया, ”मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।” हालांकि, पुलिस ने हिरासत में लेने की बात कही है।
पहलवान गीता फोगाट और पवन सरोहा को क्यों दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया ?
वो तो बस समर्थन देने जा रहे थे ।
क्या अब अपने देश के पहलवानों को कोई खिलाड़ी समर्थन भी नहीं दे सकता ? @BajrangPunia @SakshiMalik @Phogat_Vinesh @geeta_phogat #Wrestlers #WrestlersProtest… pic.twitter.com/1AiPxch2bn— Neeraj Goyat 🚀 (@GoyatNeeraj) May 4, 2023