देश

चैनल पर युवक देसी कट्टे और अवैध पिस्टल बेचा रहा है, बेचने वालों ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है : वीडियो

ट्विटर पर एक वीडियो वॉयरल है जिसमे दावा किया गया है कि यूट्यूब पर एक चैनल चल रहा है जिसपर कट्टे, पिस्टल समेत अन्य हथियार खुलेआम बेचे जा रहे हैं, आमतौर पर कई बार बहुत से लोग हथियारों के साथ अपने फ़ोटो या रील पोस्ट करते रहते हैं, ये लोग नक्शेबाज़ी, रंगबाज़ी करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं लेकिन वॉयरल होरहा वीडियो बहुत संवेदनशील है, ऐसा भारत में अब से पहले नहीं देखा गया जब अवैध हथियारों को एक चैनल पर बेचा जा रहा है, हथियार विक्रेता ने अपना मोबाइल का नंबर भी दिया हुआ है, जिस किसी को ये हथियार चाहिए वो कॉल कर इन्हें वो ख़रीद सकता है

ये वीडियो कहाँ का है इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है, वैसे भारत के अंदर शहर-शहर कट्टे बनाने का काम चलता है साथ ही देश में अनेक जगहों पर विदेशी मार्का पिस्टल/रिवॉल्वर आदि हथियार थोक के भाव मिलते हैं, मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में पिस्टल, रिवॉल्वर, 30 कार्बाइन, AK-सीरीज़ की राइफलें यहाँ तक की LMG जोकि सेना की गन होती है भी ऑनडिमांड मिलती हैं, सूत्रों के मुताबिक अगर किसी को एक वक़्त में 100-200 रिवॉल्वर या पिस्टल चाहिए हों तो वो तुरंत यहाँ से मिल सकती हैं, इसी तरह से अगर किसी को AK सीरीज़ की राइफल चाहिए हो तो पहले से आर्डर देना होता है कुछ दिन के बाद वहां के कारीगर उसे बना कर उपलब्ध करवा देते हैं

वीडियो की पुष्ट्री तीसरी जंग हिंदी नहीं करता है

https://youtu.be/wWs22Io3m3g

वीडियो सोर्स

=======

Shalini kumawat ( हिन्द की नारी )
@ShaliniKumawat0
Youtube पर king of the के नाम से एक चैनल चल रहा है जिसमें खुलेआम देसी कट्टा और अवैध हथियार बेचा जा रहा है, बेचने वालों ने अपना नंबर 8436127054 भी डाला है, उम्मीद है की
@Uppolice
को इसे पकड़ने मैदद मिलेगी