https://www.youtube.com/watch?v=AuGqkQxFBvo
रूस और यूक्रेन का युद्ध खतरनाक मोड़ पर पहुँच गया है, हर दिन जंग भयानक होती जा रही है, अमेरिका और वेस्ट का मीडिया जंग से जुडी ख़बरों को ग़लत तरीके से दिखा रहे हैं, बीते कुछ समय में अनेक समाचार चैनलों पर रूस की बड़ी हार की खबरें इस्राईली यहूदी लॉबी के साथ मिल कर चलायी गयी हैं जबकि ज़मीन हालात इन ख़बरों के बिलकुल अलग हैं
रूस ने कई इलाकों से अपनी सेना को हटा कर अन्य दूसरे मोर्चों पर तैनात किया, बाद में इन ख़ाली किये गए इलाकों में पहुँच कर यूक्रेन की सेना ने अपने झंडे फहरा कर ये जताने की कोशिश की कि उसने इन इलाकों को रूस से वापस छीन लिया है, सोशल मीडिया और पक्षिमी देशों के मीडिया ने इन घटनाओं को रूस की बड़ी शिकश्त के रूप में पेश करने का काम किया
इस जंग में रूस के सबसे बड़े समर्थक चेचनिया के राष्ट्रपति रमज़ान कदरियोव रहे हैं, रमज़ान कदरियोव की सेना ने यूक्रेन में जो तबाही मचाई है उससे यूक्रेन के राष्ट्रपति शुरू से ही भयभीत हैं, खारकीव, मरियोपोल, लवीव, लोहांस्क, डोंबास समेत अन्य अनेक फ़तेह रमज़ान कदरियोव के सैनिकों की मदद से प्राप्त हुई थीं
Arab News
@arabnews
Oct 3
Chechen leader #RamzanKadyrov, an ally of President Vladimir Putin, said that he is sending three of his teenage sons — aged 14, 15 and 16 — to the #Ukraine front
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले रमज़ान कदरियोव ने इस जंग से अपने सैनिकों को अलग कर लिया था मगर अब एक बार फिर से उन्होंने मोर्चा संभल लिया है, ख़बरों के मुताबिक रमज़ान कदरियोव ने अपने नए सैनिकों की कई टीम यूक्रेन पहुंचा दी हैं, ये सैनिक नए टारगेट फ़तेह करने के लिए भेजे गए हैं
UkraineNews
@Ukraine66251776
Oct 3
Chechen leader Ramzan Kadyrov is sending three of his teenage sons – aged 14, 15 and 16 – to the #Ukraine front
The 3 sons were sanctioned by the USA
“Minor age should not interfere with the training of defenders of our Motherland. Akhmat 16 yrs , Eli 15 yrs and Adam 14 yrs”
रूस और यूक्रेन का युद्ध पिछले सात महीनों से जारी है। इस युद्ध में रूस को भले ही बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन पुतिन ने यूक्रेन की लगभग 15 फीसदी जमीन को अपने में मिला लिया है। एक समय जब युद्ध में रूस के नागरिक ही लड़ने से पीछे हट रहे हैं तब पुतिन के वफादार चेचेन्या के कमांडर रमजान कादिरोव ने अपने तीन बेटों की बलि देने का फैसला किया है। रमजान ने अपने तीन नाबालिग बेटों को लड़ने के लिए यूक्रेन की सीमा पर भेज दिया है। कादिरोव यूक्रेन के युद्ध में एक निजी सेना के जरिए पुतिन की मदद कर रहे हैं।
कुछ समय पहले ही उन्होंने रूसी सेना के कमांडर कर्नल-जनरल अलेक्जेंडर लापिन की आलोचना करते हुए उन्हें औसत दर्जे का बताया था। इसके साथ ही कादिरोव ने मांग की थी कि इनके मेडल छीन कर इन्हें लड़ने के लिए भेज देना चाहिए। पूर्वी यूक्रेन के लाइमन में रूसी सेना अपना कब्जा गंवा चुकी है, जिसके बाद कादिरोव ने सेना के अधिकारियों के प्रति अपना विरोध बढ़ा दिया है।
बचपन से ले रहे हैं ट्रेनिंग
टेलीग्राम पर कादिरोव ने अपने बच्चों का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा अखमत (16), एली (15) और एडम (14) हथियार चलाते हुए। उन्होंने आगे लिखा कि वे जल्द ही मुश्किल जगहों पर होंगे। उन्होंने कहा, उनके बच्चे छोटी उम्र से ही युद्ध के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे और वह मजाक नहीं कर रहे। कादिरोव ने आगे कहा कि उन्हें अपने आप को साबित करने का एक मौका मिला है। मैं उनकी इस इच्छा का स्वागत करता हूं।
https://www.youtube.com/watch?v=r54vaxdr_xk
कादिरोव ने की थी परमाणु हमले की मांग
कादिरोव रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से ही सबसे मुखर समर्थक रहे हैं। कादिरोव बहुत पहले से मांग करते आए हैं कि पुतिन को टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों का इस्तेमाल करना चाहिए। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर ये मांग उठाई थी। रूस ने सोमवार को उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कादिरोव के बयान पर जवाब देते हुए कहा, ‘यह एक भावनात्मक क्षण है। क्षेत्रों के प्रमुखों को अपनी बात कहने का अधिकार है’
Chechnya’s Kadyrov says sending teenage sons to Ukraine front
MOSCOW: Chechen leader Ramzan Kadyrov, an ally of President Vladimir Putin, said Monday he was sending three of his teenage sons — aged 14, 15 and 16 — to the Ukraine front.
“It’s time to prove themselves in a real fight, I can only welcome this desire,” Kadyrov wrote on Telegram, posting a video of the young boys firing missiles in a shooting range.
“Soon they will go to the front line and will be on the most difficult sections of the contact line.”
He said Akhmat (16), Eli (15) and Adam (14) have been trained for combat “almost from their youngest years” and insisted he was “not joking.”
The video showed the boys in camouflage clothing and dark glasses, on tanks, guns strapped to their waists, shooting rocket launchers and machine guns.
https://www.youtube.com/watch?v=gP_dnFY0SeU
At times the teenagers smile while shooting or made a thumbs-up gesture.
Kadyrov, a former warlord who leads the Muslim-majority Chechnya republic, has been one of the most vocal supporters of Putin’s Ukraine offensive.
The post came as the Kremlin on Monday dismissed his call to use low-yield nuclear weapons in Ukraine after a series of military defeats.
“This is a very emotional moment,” Kremlin spokesman Dmitry Peskov said during a daily briefing with journalists, referring to his statements.
https://www.youtube.com/watch?v=uLtCYu6ZmHw