दुनिया

चेचनिया के राष्ट्रपति, महान योद्धा रमज़ान क़दीरोफ़ को अमरीका ने किया ब्लैक लिस्टेड

अमरीका ने चेचनिया के राष्ट्रपति रमज़ान क़दीरोफ़ को प्रतिबंधित लोगों की सूचि में डाल दिया है।

अमरीका के वित्तमंत्रालय ने गुरूवार को एक बयान जारी करके चेचनिया के राष्ट्रपति और उनके परिवार के लोगों को प्रतिबंधित किया है।

बयान में कहा गया है कि रमज़ान क़दीरोफ़ और उनके परिवार के सदस्यों को प्रतिबंधित किया जाता है। अमरीका ने सन 2017 में पहली बार रमज़ान क़दीरोफ़ पर प्रतिबंध लगाए थे। उस समय उनपर अमरीका की ओर से अपने एक विरोधी को यातनाएं देने का आरोप लगाया गया था।

अमरीका की ओर से चेचनिया के राष्ट्रपति रमज़ान कदीरोफ पर प्रतिबंध लगाने से पहले वे कह चुके हैं कि अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का स्रोत है।

उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा था कि अमेरिका न केवल आतंकवादी है जो दूसरे देशों पर हमले करने वाला देश है बल्कि वह अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का स्रोत भी है।

इसी प्रकार चेचनिया के राष्ट्रपति रमज़ान कदीरोफ का कहना था कि विश्व के 80 देशों में अमेरिका की 750 छावनियां हैं। उन्होंने बताया कि इस समय विश्व के 159 देशों में उसके एक लाख 73 हज़ार सैनिक हैं। अमरीका के यह सैनिक मुख्य रूप से ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियां करते और दूसरे देशों के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करते रहते हैं।