देश

चुनाव समय से पहले हो सकते हैं, अब जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे यह तय हो गया है : नीतीश कुमार

विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में दो दिन की बैठक हुई है.

इस बैठक के बाद शुक्रवार को गठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ”आप सबको मालूम है कि आज तीसरी बैठक हो गई. आप लोगों को बता दिया है कि किन किन चीज़ों पर स​हमति बन गई है. अब हम लोग विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को संबोधित करेंगे.”

नीतीश कुमार बोले- ”अब जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे. यह तय हो गया है. मीडिया पर ही कब्ज़ा कर लिया है. ये कम करते हैं और ज़्यादा छपते हैं. आप प्रेस वाले आज़ाद होंगे.”

नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा- ”अब हम सब एक हो गए हैं, तो हमारे कामों का प्रचार करते रहिएगा.”

नीतीश कुमार ने और क्या कुछ कहा?

यदि प्रेस के लोग लिखते हैं तो जनता पर कितना असर होता है.

राज्य वाला जो काम करता है, उसके बारे में नहीं छपता.

ये लोग इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

ये कोशिश करते रहते हैं कि देश में हिंदू मुस्लिम हो जाए, लेकिन हम सब मिलकर ऐसा नहीं होने देंगे.

हम सबसे कहते रहते थे कि मिल जाइए, मिल जाइए. अब लोग सब मिल गए हैं.

चुनाव समय से पहले हो सकते हैं.