कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पर भी इसी फ़ार्मूले के लागू किए जाने की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि एजेंसियों और संस्थाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए ऐसे ही कदम उठाने की ज़रूरत है.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर फैसला देते हुए कहा कि नामों के सुझाव को प्रधानमंत्री, प्रधान न्यायाधीश और प्रतिपक्ष के नेता मिलकर तय करेंगे.
आज सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर जो कहा है, वह ऐतिहासिक है।
यह ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि आज संस्थाओं पर 360 डिग्री से मोदी सरकार का प्रहार है।
: @DrAMSinghvi जी pic.twitter.com/Tv2IOQwHTv
— Congress (@INCIndia) March 2, 2023