देश

चुनावों के समय पर थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल एक महिने बढ़ा, इसमें साजिश तो नहीं?

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के बीच में थलसेना अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने की जरूरत नहीं थी। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि सत्ताधारी पार्टी को सशस्त्र बलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए।

ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने रविवार को ही थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे के कार्यकाल को एक माह यानी कि 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया। लोकसभा चुनाव के बीच में सरकार के इस कदम की आलोचना हो रही है। जनरल मनोज पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे थे। ओवैसी ने लिखा कि ‘केंद्र सरकार को पहले से ही जनरल मनोज पांडे की सेवानिवृत्ति की तारीख पता होगी, ऐसे में सरकार को पहले ही नए थलसेना प्रमुख की नियुक्ति कर देनी चाहिए थी।’

ओवैसी ने लिखा- इसमें साजिश तो नहीं
हैदराबाद के एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि ‘सत्ताधारी पार्टी को हमारे सशस्त्र बलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए, लेकिन बीते एक दशक में हमने देखा है कि मोदी सरकार में हमारे सैनिकों को चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया। हमने देखा कि चीन की सीमा पर हमारे सैनिक पेट्रोलिंग नहीं कर पा रहे हैं।’ ओवैसी ने लिखा ‘जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल सिर्फ एक महीने के लिए बढ़ाया गया है, मतलब ये एक अस्थायी उपाय है, इससे सरकार में प्रशासन की साफ कमी दिखती है। अगर ये अक्षमता नहीं है तो इसमें कोई साजिश भी हो सकती है।’