मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले का सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो हुआ वह पूरा तरह अस्वीकार्य है। सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करे। कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सांप्रदायिक टकराव के क्षेत्र में महिलाओं को किसी चीज की तरह इस्तेमाल करना संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह काफी परेशान करने वाला है। सीजेआई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि हम सरकार को थोड़ा समय दे रहे हैं। अगर आगे जमीन पर कुछ नहीं होता है तो हम खुद कार्रवाई करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार को निर्देश दिया कि इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ जो भी कार्रवाई हो, उसके बारे में कोर्ट को पूरी जानकारी दी जाए। मीडिया में जो भी इस घटना के बारे में दिखाया गया और इस हिंसा के बीच महिलाओं का इस्तेमाल संवैधानिक लोकतंत्र की भावनाओं के खिलाफ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस बारे में सभी कदमों की जानकारी दे। सीजेआई ने इस मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार तक टाल दी।
चार मई की घटना
दरअसल, मणिपुर इन दिनों जातीय हिंसा की चपेट में है, लेकिन अब एक वीडियो को लेकर मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में तनाव फैल गया है, जिसमें दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो चार मई का है और दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से हैं, वहीं जो लोग महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं वो सभी मैतई समुदाय से हैं। आदिवासी संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
मणिपुर का एक और बीभत्स वीडियो/फोटो वायरल है।
मई माह में चुराचांदपुर लंग्जा गांव के कुकी वॉलंटियर, डेविड थीक को मैतेई समुदाय की भीड़ ने गर्दन काट धड़ को उसके घर में फेंक दिया और सिर को बाड़े पर टांग दिया।
किसी TV चैनल ने कवर नहीं किया,सरकार भी चुप है।
Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
पता नहीं
@TajinderBagga
तू किस धर्म को फॉलो करता है। क्योंकि अगर तू रत्तीभर भी धार्मिक होता, तो तुझे पता होता कि ‘झूठ बोलना पाप’ है।
@DelhiPolice
हालांकि आपसे उम्मीद नहीं है कि आप इस फेक न्यूज़ फैलाने वाले नफ़रती चिंटू पर एक्शन लेंगे। लेकिन फिर भी आपको टैग कर दे रहे हैं, ताकि सनद रहे।
मणिपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रधानमन्त्री श्री @narendramodi जी ने कड़े तेवर दिखाए, दोषियों को सजा देने की बात कही, दुःख प्रकट किया और राज्य सरकारों से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर नकेल कसने की बात कही।
मगर विपक्ष, ख़ासकर कांग्रेस इस पर चर्चा क्यों नहीं चाहता?… pic.twitter.com/6k8duBnLhu
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) July 20, 2023
Anurag Thakur
@ianuragthakur
मणिपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रधानमन्त्री श्री
@narendramodi
जी ने कड़े तेवर दिखाए, दोषियों को सजा देने की बात कही, दुःख प्रकट किया और राज्य सरकारों से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर नकेल कसने की बात कही।
मगर विपक्ष, ख़ासकर कांग्रेस इस पर चर्चा क्यों नहीं चाहता? विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर चुप्पी क्यों?
1 लाख 90 हज़ार से ज़्यादा आपराधिक घटनाएँ, 33 हज़ार से ज़्यादा रेप केस के साथ देश भर की बलात्कार की 22% घटनाएँ सिर्फ़ अकेले राजस्थान में, राजस्थान रेप के मामले में देश का नंबर 1 राज्य…
कांग्रेस विधायिका तक (दिव्या मदेरणा) ख़ुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहीं…फिर भी कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चुप, आख़िर क्यों ?
Mahaveer jain
@pintukirtijain1
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, “ मणिपुर की भयावह घटनाओं से हम विचलित हैं। हमें ये स्थिति स्वीकार नहीं।
सरकार तुरंत एक्शन ले वरना सुप्रीम कोर्ट को एक्शन लेना पड़ेगा।”
देश में अगर आज कोई ईमानदारी और हिम्मत के साथ ड्यूटी निभा रहा है तो सच में वो शख्स जीफ जस्टिस चंद्रचूड़ हैं ।
सैल्यूट
ved Vyas Shukla@vvs
@vedVyasShukla15
महिला सम्मान जुबान से नहीं होता नरेंद्र मोदीजी, आपका तो सम्मान से नाम लेने में घिन आती है, मणिशंकर अय्यर जी ने आपके लिए बहुत पहले, नीच शब्द का प्रयोग किया था आज अक्षरशः सत्य प्रमाणित हो गया।
ऐसी सत्ता तो विश्व में कहीं और है तो बताइये।
आजादी का सर्वनाश कर दिया। #NarendraModi
MADAN LAL VERMA
@MLverma1959
देश में राष्ट्रपति पद की कोई आवश्यकता नहीं है, इसे समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश मणिपुर की बिगड़ती हालात, महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी पर अपनी टिप्पणी दें सकता है तो देश की प्रथम महिला और महामहिम कहलाने वाली राष्ट्रपति महोदया चुप क्यों है ?
संदीप कुमार सिंह(UPPSS)
@Sandeep31145740
निस्संदेह चीफ जस्टिस को ऐसा करना चाहिए लेकिन चेहरा देखकर नहीं। बंगाल की कानून व्यवस्था की खतरनाक स्थिति को देखकर भी चीफ साहब को विचलित होना चाहिए। बंगाल ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी जघन्य कांडो पर भी। लेकिन सेलिक्टिव होने के बाद ईमानदारी और हिम्मत के साथ ड्यूटी समझ से परे
Being Cool007
@being_cool007
यदि समय रहते मणिपुर सरकार कार्रवाई करती तो बहुत कुछ वह घटित नहीं होता जो देश पिछले पचास दिनों में हुआ है। अब भी सरकार इस्तीफा नहीं दे रही है और न स्थिति को नियंत्रण कर रही है!आखिर क्यों? या प्रशासन कोसिस नहीं कर रही है. या न्यायपालिका इनके सांथ है . इन दोनों में ग़लत कौन है ?
ध्यान दीजिये
• दिल्ली में उनकी सरकार है
• मणिपुर में उनकी सरकार हैफिर मणिपुर की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है? पूछ रहे हैं PM मोदी
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 20, 2023