दुनिया

चीन ने #कोरोना की रोकथाम के लिए जो कड़ी गाइडलाइनें लागू की थीं उन्हें हटाया गया, कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू की!

चीन ने कहा है कि उसे पूरा यक़ीन है कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में उसे कामयाबी मिली है वहीं अमरीका और इटली सहित कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड 19 का टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।

चीन ने कोरोना की रोकथाम के लिए जो कड़ी गाइडलाइनें लागू की थीं अचानक उन्हें हटा लिया गया जिसकी वजह से दुनिया के देशों में चिंता बढ़ गई है।

चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस देश में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की दर विश्व की अवसत दर से कम है इसलिए आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को सामान्य हालात की तरह बहाल किया जा रहा है।

इटली और अमरीका सहित कई देशों ने कहा है कि वे चीन से आने वाले यात्रियों की अतिरिक्त जांच कर रहे हैं।

कुछ देशों को शिकायत है कि चीन अपने यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के हालात की पूरी जानकारी नहीं दे रहा है चिंता की बात है।

जापान, भारत और मलेशिया ने भी चीन से आने वाले यात्रियों की जांच अनिवार्य कर दी है।