लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की धड़कने तेज हो रही है। सत्तारूढ़ दल से लेकर विपक्षी दल तक सभी ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में मंगलवार को एक चुनावी रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान वह भारत-चीन के बीच विवादों पर खुलकर बोलते हुए नजर आए।
"China coming out with new places in Arunachal Pradesh will impact ties," Defence minister Rajnath Singh in Arunachal Pradesh; He points,"we can also change names in China, but will they become our territory.." pic.twitter.com/pmVyDHH7Oe
— Sidhant Sibal (@sidhant) April 9, 2024