दुनिया

चीन को उकसाने की अमरीका की कोशिश, अमरीकी परमाणु युद्धपोत वियतनाम पहुंचा!

चीन के साथ तथाकथित तनाव कम करने के क्रम में अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा के कुछ दिन बाद ही उकसावे की कार्यवाही करते हुए अमरीकी नौसेना का एक परमाणु युद्धपोत वियतनाम के जल क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।

हालांकि ताइवान को लेकर वाशिंगटन की नीतियों के ख़िलाफ़ चीन लगातार अमरीका से अपील करता रहा है कि वह उसकी वन-चाइना पॉलिसी यानी एक-चीन नीति और दोनों देशों के बीच होने वाले समझौतों का सम्मान करे।

चीन ने अमरीका को यह भी चेतावनी दी है कि वह ताइवान को हथियार देकर उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करे और जब तक वाशिंगटन ऐसा नहीं करेगा, दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में कोई मदद नहीं मिलेगी।

चीन क्षेत्र में अमरीका की सैन्य उपस्थिति को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा मानता है, इसके बावजूद अमरीकी नौसेना के परमाणु युद्धपोत की चीन के पड़ोसी देश पहुंचने की ख़बर है।

स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, परमाणु ऊर्जा संचालित विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन शनिवार देर रात वियतनाम के दा नांग बंदरगाह पर पहुंचा।