दुनिया

चीन के साथ जारी तनाव के बीच ताइवान ने स्वदेशी पनडुब्बी बनाकर सबको हैरान कर दिया!

चीन के साथ जारी तनाव के बीच ताइवान ने स्वदेशी पनडुब्बी विकसित करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।

यह पनडुब्बी किसी संभावित हमले से सुरक्षा के लिए बनाई गयी है। ताइवान ने गुरुवार को बंदरगाह शहर काऊशुंग में इस पनडुब्बी का अनावरण किया। इस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने की।

ताइवान के झंडे के प्रतीक में लिपटी इस विशाल पनडुब्बी के सामने खड़ी राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने कहा कि इतिहास इस दिन को हमेशा याद रखेगा।

उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर पनडुब्बी बनाने के काम को पहले असंभव माना जाता था लेकिन हमने यह कर दिखाया है। ताइवान के नेताओं के लिए ताइवान में ही पनडुब्बियां बनाना अहम प्राथमिकता रही है लेकिन साई इंग-वेन के कार्यकाल में इस परियोजना में तेज़ी आई।

इस पनडुब्बी का नाम ‘हाईकुन’ रखा गया है। इस पनडुब्बी के निर्माण पर 1.54 अरब डॉलर की लागत आई है। बिजली और डीज़ल से चलने वाली इस पनडुब्बी के कुछ परीक्षण होने अभी बाक़ी हैं।