दुनिया

चीन के रक्षामंत्री ली शांगफ़ू दो हफ़्ते से लापता

चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफ़ू दो हफ़्ते से लापता बताए जा रहे हैं क्यों अभी तक वह सार्वजनिक तौर कहीं दिखे नहीं हैं।

एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने चीन के रक्षा मंत्री के पब्लिक में न देखे जाने पर सवाल पूछा है?

ये क़यास लगाया जा रहा है कि उन्हें भ्रष्टाचार के किसी मामले में साइडलाइन कर दिया गया है। चीन की ओर से इस बारे में फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

जापान में अमेरिकी राजदूत राहम एमेनुएल ने शी शांगफ़ू की ग़ैर-हाज़िरी के बारे में क़यास लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि चीन की सरकार में बेरोज़गारी की दर बढ़ रही है।

रक्षा मंत्री ली से पहले भी चीन के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को नौकरी से निकाला गया है।

चीन और अमेरिकी सूत्रों के हवाले से अमेरिकी अख़बार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में लिखा है कि ली को उनके पद से हटा दिया गया है।

कुछ माह पहले चीन के विदेश मंत्री चिंग गैंग भी अचानक ग़ायब हो गए थे, बाद में जुलाई के महीने में उनके स्थान पर दूसरे व्यक्ति की विदेश मंत्री के पद पर नियुक्ति की गई थी।

जनरल ली के बारे में पिछले सप्ताह चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता से प्रश्न पूछा गया था। प्रवक्ता ने कहा था कि वो ‘इन हालात के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

जनरल ली को अंतिम बार 29 अगस्त को देखा गया था। उस दिन वे बीजिंग में अफ़्रीकी देशों के साथ आयोजित एक सिक्योरिटी फ़ोरम में शामिल हुए थे।