देश

चीन के नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश, मल्लिकार्जुन खडगे ने चीन के दावे को आपत्तिजनक बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा!

चीन के नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों को शामिल किए जाने पर भारत सरकार ने राजनयिक स्तर पर विरोध दर्ज कराया है.

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अरिंदम बागची ने अपने ट्वीट इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ”आज हमने राजयनिक स्तर पर चीन के कथित ‘स्टैंडर्ड नक्शे’ को लेकर उनसे कड़ा विरोध जताया है.”

बागची ने इस ट्वीट में आगे कहा, ”ऐसे किसी दावे का कोई आधार नहीं है. चीन के ऐसे कदमों से सीमा मुद्दों का समाधान और जटिल हो जाता है.”

उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने चीन के दावे को आपत्तिजनक बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ”अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन सहित जैसे क्षेत्र भारत का एक अविभाज्य हिस्सा हैं. मनमाने ढंग से तैयार कोई भी चीनी नक्शा इसे बदल नहीं सकता.”

खडगे ने अपने ट्वीट में कहा, ”चीन की आदत है कि वो दूसरे देशों से संबंधित क्षेत्रों का नाम बदलता है और उनके नक्शा दोबारा बनाता है. कांग्रेस पार्टी इस तरह से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्रों के बारे में तोड़-मरोड़कर पेश की गई जानकारी पर कड़ी आपत्ति जताती है. हम चीन सहित अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व चाहते हैं और एलएसी पर शांति चाहते हैं.”

उन्होंने चीन के इस कदम को लेकर केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा. ”ये देखना दुखद है कि गलवान के बाद भी चीन का धोखा जारी है, हमारे 20 बहादुर सैनिकों के शहीद होने के बाद, पीएम मोदी ने यह कहकर उन्हें खुली छूट दे दी कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं घुसा.

उन्होंने कहा कि मई 2020 से पहले की यथास्थिति बेहद महत्वपूर्ण है. मोदी सरकार को इसकी बहाली को लेकर पीछे नहीं हटना चाहिए.

खडगे ने कहा कि भारत को जी-20 की बैठक में चीन के रवैये को वैश्विक मंच पर उजागर करना चाहिए.