चीन के एक किंडरगार्टन में चाकू हमले में छह लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. देश में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
वारदात गुआंग्डोंग प्रांत के लियानजियांग शहर की है. लियानजियांग काउंटी के प्रवक्ता ने कहा, “पीड़ितों में एक शिक्षक, दो माता-पिता और तीन छात्र शामिल हैं.” इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.
चीन सरकार के समर्थन से चलने वाले ‘चाइना न्यूज नेटवर्क’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना लगभग सोमवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट की है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि संदिग्ध एक 25 वर्षीय युवक है, जिसका उपनाम ‘वू’ है. पुलिस के मुताबिक “हमला जानबूझकर किया गया है.” फिलहाल पुलिस पीड़ितों की पहचान कर रही है.
Bloomberg
@business
Six people were killed and one injured after a 25-year-old man attacked a kindergarten in southern China’s Guandong province Monday
Six people have died and another is wounded after a man with a knife attacked a kindergarten in China. pic.twitter.com/zeNaBTSgu6
— TaiwanPlus News (@taiwanplusnews) July 10, 2023