दुनिया

चीन की मिसाइलें जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक ज़ोन में जाकर गिरी : video

जापान ने कहा है कि उन्हें लगता है कि चीन की कुछ मिसाइलें जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक ज़ोन में जाकर गिरी हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने जापान के रक्षा मंत्री के हवाले से ये जानकारी दी है.

रक्षामंत्री नोबू किशी ने कहा, “माना जा रहा है कि चीन की दागी गई नौ में से पांच मिसाइलें जापान के एक्सक्लूज़िव आर्थिक क्षेत्र में गिरे हैं.”

किशी ने कहा कि जापान ने “राजनीतिक चैनलों से चीन के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज किया गया है.”

उन्होंने इसे “नागरिकों की सुरक्षा और देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर समस्या है.”

जापान के दक्षिणी द्वीप ओकिनामा ताइवान के क़रीब है. किशी ने कहा कि ये पहली बार है जब चीनी मिसाइल इस इलाक़े में पहुंची हैं.

विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र जापान की सीमा के 200 नॉटिकल माइल तक हैं. किशी ने बताया कि जापान का आकलन है कि कुल नौ मिसाइलें दागी गई थीं.

चीन ने ताइवान के उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम सीमा के पास समुद्र में कई डॉन्गफेंग बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं.

चीन की कार्रवाई के बाद अमेरिकी सेना ने ताइवान के दक्षिणपूर्व समुद्र में अपना युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भेजा है.

पिछले दिनों चीन की चेतावनी के बावजूद नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. चीन अपनी ‘वन चाइना नीति’ के तहत ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. लेकिन ताइवान अपने को एक स्वतंत्र देश मानता है.

चीन ने पेलोसी की यात्रा के बाद गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है. उसने ताइवान की सीमा के पास सैनिक अभ्यास भी शुरू किया है. चीन के कई जेट विमान लगातार ताइवान की वायु सीमा में भी घुस रहे हैं.