फ़िलीपींस के राष्ट्रपति फ़र्डीनांड मार्कोस जूनियर ने चीन से कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर में लाल रेखा को पार ना करे.
दक्षिण चीन सागर इलाक़े में चीन और फ़िलीपींस के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है.
राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा है कि अगर चीन की किसी कार्रवाई की वजह से एक भी फ़िलीपीनी नागरिक की मौत होती है तो फ़िलीपींस इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ के रूप में लेगा और उसी के हिसाब से जवाबी प्रतिक्रिया देगा.
राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर सिंगापुर में एक सुरक्षा फ़ोरम में बोल रहे थे जिसमें दुनिया के कई देशों के रक्षा मंत्री शामिल थे. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी इसमें शामिल थे.
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि ये क्षेत्र अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण बना हुआ है और अगर एशिया सुरक्षित रहेगा तब ही अमेरिका भी सुरक्षित रह सकेगा.
हाल के महीनों में, दक्षिण चीन सागर में दावेदारी को लेकर चीन और फ़िलीपींस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और कई मामले में ये टकराव की स्थिति तक पहुंच गया है.
फ़िलीपींस ने चीनी जहाज़ों पर अपनी गश्ती नावों पर वॉटर कैनन से हमला करने के आरोप लगाये हैं जबकि चीन का तर्क है कि वो अपनी संप्रभुता की रक्षा कर रहा है.
विश्लेषकों को आशंका है कि दक्षिण चीन सागर में दोनों देशों के बीच कोई भी झड़प बड़े टकराव में बदल सकती है.