Priyanka Gandhi Vadra
@priyankagandhi
द ट्रिब्यून की इस ख़बर के अनुसार चीन, अरुणाचल प्रदेश के विवादित LAC क्षेत्र में 90 नये गांव बसा रहा है। वह भारत की सीमा पर अब तक 628 गांव बसा चुका है।
इससे पहले भी ख़बरों में आया था कि चीन, भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ कर रहा है। हमारी जमीन कब्जा करने के अलावा वह अतिक्रमण करके बड़े-बड़े बांध, सड़कें, पुल, मिलिट्री बेस, बंकर वगैरह का निर्माण कर रहा है। लद्दाख क्षेत्र में 2 नए प्रांत बसा दिए। अरुणाचल में 90 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर दावा कर रहा है। दर्जनों जगहों के नाम बदल दिए।
चीन के सवाल पर मोदी जी या तो मौन साधे रहते हैं या फिर चीन को ‘क्लीनचिट’ दे देते हैं कि – “न कोई घुस आया है, न कोई घुसा हुआ है…” देश की जनता जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री जी देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता से समझौता करके चीन के आगे नतमस्तक क्यों हैं?
Congress
@INCIndia
चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
अब खबर है कि चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास 90 नए गांव बसा रहा है। इनमें से बहुत से गांव भारत-चीन सीमा के उस क्षेत्र में हैं, जो विवादित हैं।
चीन, भारतीय सीमा पर कुल 628 ऐसे गांव बसा चुका है, लेकिन नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह खामोश हैं।
ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले 👇
• चीन अरुणाचल प्रदेश के 90 हजार वर्ग किमी के हिस्से पर अपना दावा कर चुका है
• चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 से ज्यादा जगहों के नाम बदले हैं
• चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाना शुरू कर चुका है
• चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में 67.22 किमी लंबी सड़क भी बना ली है
• चीन ने लद्दाख क्षेत्र के हिस्से में 2 नए प्रांत बसाए हैं
• चीन ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील पर एक ब्रिज बनाया है
• चीन ने पैंगोंग झील के पास मिलिट्री बेस बनाया है, जिसमें अंडरग्राउंड बंकर हैं, जहां हथियार, ईंधन, और बख्तरबंद वाहनों को स्टोर किया जाता है
चीन लगातार भारत के लिए खतरा बनता जा रहा है। हमारी सीमाओं में घुसपैठ कर रहा, लेकिन नरेंद्र मोदी चीन को ‘क्लीनचिट’ देते हुए कहते रहे हैं कि- ‘कोई घुसा हुआ नहीं है।’
ऐसे में सवाल है-
• नरेंद्र मोदी चीन को ‘लाल आंख’ कब दिखाएंगे?
• नरेंद्र मोदी कब कहेंगे कि भारतीय जमीन पर चीन का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा?
देश इंतजार कर रहा है।