चीनी विदेशमंत्री चिन गांग को अपने पद से बर्खास्त करके दोबारा पुराने विदेशमंत्री वांग यि को इस देश का विदेशमंत्री बना दिया गया है।
समाचार एजेन्सी इर्ना ने चीन के सरकारी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि चिन गांग को उनके पद से क्यों बर्खास्त किया गया इसके लिए कोई स्पष्ट वजह नहीं बतायी गयी।
चीन की सरकारी न्यूज़ एजेन्सी शिनहुआ की रिपोर्ट के अनुसार चिन गांग 55 साल के हैं और इससे पहले वह अमेरिका में चीन के राजदूत थे और लगभग 6 महीनों तक वह चीन के विदेशमंत्री थे और अब उन्हें बर्खास्त करके चीन के 70 वर्षीय पुराने विदेशमंत्री को दोबारा चीन का विदेशमंत्री बन दिया गया है।
इससे पहले चीनी संचार माध्यमों में कहा गया था कि चिन गांग इस देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विश्वासपात्र लोगों में से हैं और वर्ष 2021 से उन्हें अमेरिका में चीन का राजदूत बनाया गया था।
ज्ञात रहे कि चिन गांग 2018 से 2021 तक चीन के उप विदेशमंत्री थे।