उत्तर प्रदेश राज्य

चित्रकूट : न जाने किस बात पर दोनों ने खुदकुशी कर ली!

चित्रकूट।चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र में जानकी यादव और शिवलाल यादव की शादी 25 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी हुए करीब नौ महीने हुए थे, लेकिन न जाने किस बात पर दोनों ने खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के परिजन शादी से खुश थे। पति-पत्नी के बीच भी मनमुटाव या झगड़े की बात परिजन नहीं बता रहे हैं।

दोनों के रिश्तों में खटास, तो नहीं पर शक का कीड़ा कुलबुलाता रहा। मोबाइल पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और चैटिंग को लेकर दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई। इसी शक के कीड़े के चलते महिला ने जान दे दी। इसके बाद जेल जाने के डर या ग्लानि में पति ने भी जान दे दी। जानकी के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद शिवलाल ने कई बार जानकी को मोबाइल पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और चैटिंग के लिए मना किया था।

शिवलाल अक्सर लापरवाही करता था
इस पर उसने चैटिंग भी बंद कर दी थी। उधर, शिवलाल के परिजनों ने बताया कि जानकी ने कई बार शिवलाल से समय से घर आने और इधर-उधर जाने की सूचना फोन पर देने के लिए कहा, लेकिन शिवलाल अक्सर लापरवाही करता था। इससे उसे शक होने लगता था। घटना की रात भी जानकी ने देर रात को पति से फोन पर बात की थी।

क्रशर मशीन ऑपरेटर था शिवलाल
पतौड़ा निवासी शिवकुमार के पांच पुत्रों में शिवलाल दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई चित्रकूट के एक मंदिर में रहता है। शिवलाल क्रशर मशीन में ऑपरेटर का काम करता था। दोनों मिलकर परिवार का खर्च चलाते थे। जानकी व शिवलाल के पिता किसान हैं।

पति-पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार
जानकी के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। शिवलाल के शव का सोमवार की देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। शिवलाल के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोनों का एक साथ गांव के बाहर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये था पूरा मामला
पति से फोन पर बात के बाद पत्नी ने मायके में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी होते ही पति ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे दोनों पक्षों के परिजनों में तीखी बहस हुई। भरतकूप थाना क्षेत्र के पतौड़ा निवासी शिवलाल यादव (22) की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के लौढि़या खुर्द निवासी राजेश यादव की पुत्री जानकी देवी (20) के साथ 25 अप्रैल 2024 को हुई थी।

दुपट्टे से शव लटकता देखा
जानकी करीब दो माह से मायके में थी। वह शनिवार को मायके पक्ष की एक रिश्तेदारी में सिंहपुर निमंत्रण में गई थी। वहीं पर फोन से पति से बातचीत हुई और रविवार की सुबह ही वह मायके लौट आई थी। इसके बाद शाम को पिता व भाई शारदा को खाना खिलाने के बाद वह सो गई। जानकी के भाई शारदा ने बताया कि सोमवार की सुबह परिजनों ने बल्ली में दुपट्टे से उसका शव लटकता देखा तो होश उड़ गए।

पति ट्रेन के सामने कूद गया
घटना की सूचना उसके ससुराल पहुंची तो ससुराल वाले आए और पुलिस को सूचना दी। शारदा ने बताया कि बहन के मोबाइल को देखा तो सुबह उसके पति का नंबर डायल था। ऐसे में शक है कि पति से बात करने के बाद उसने फंदा लगाया है। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार की दोपहर को पति शिवलाल ने पत्नी के खुदकुशी की जानकारी हुई, तो वह भरतकूप के सुदिनपुर के पास ट्रेन के सामने कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई।

फंसाने व जेल भेजने की धमकी दी
मौत की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस में मायके व ससुराली पक्ष में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। शिवलाल के भाई जीवनलाल ने महिला पक्ष पर चिल्लाते हुए आरोप लगाया कि जानकी की मौत के लिए भाई को जिम्मेदार बताकर उसे फंसाने व जेल भेजने की धमकी दी गई। इससे ग्लानि व भयवश उसने भी खुदकुशी कर ली। कोतवाल उपेंद्र सिंह मय फोर्स पहुंचे। समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

भय व ग्लानिवश अपनी जान दे दी
घटना की सूचना मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, नरेंद्र यादव भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पति पत्नी की मौत की जानकारी पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है। खुदकुशी करने के पीछे कोई ठोस कारण की जानकारी नहीं हुई है। संभावना है कि महिला की मौत के बाद पति को लगा कि उसे इस मामले में फंसाया जा सकता है, तो उसने भय व ग्लानिवश अपनी जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *