देश

चित्तौड़गढ़, बदमाशों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया!!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=ycgtagkKu5g

राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

किराना व्यवसाई के साथ मारपीट कर बदमाश झटक ले गए कान की मुरकियां

चित्तौड़गढ़।

दिनदहाड़े साड़ास थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े के भीतर बदमाशों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया और बुजुर्ग से मारपीट कर कान की सोने की मूरकिया तोड़ ले गए। हालांकि बुजुर्ग के चिल्लाने पर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े लेकिन बदमाश पथराव कर भागने में सफल रहेl पुलिस ने नाकाबंदी भी की लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। थाना प्रभारी सकाराम के अनुसार शुक्रवार को लिरडी गांव में यह वारदात घटी। दरअसल 65 वर्षीय किशनलाल गुर्जर अपने किराने की दुकान के बाहर खाट पर सो रहे थे। इसी दरमियान दो बदमाश उनके पास पहुंचे जबकि उनके दो अन्य साथी दूर से नजर रख रहे थेl बदमाशों ने गहरी नींद में सोए किशन लाल के सीने पर लकड़ी रखकर दबा दिया तो किशनलाल दर्द के मारे चिल्ला उठेl इसी दरमियान बदमाशों द्वारा उनके दोनों ही कानों की एक तोले की सोने की मूर्किया तोड़ ली गई ज्यादा चिल्लाने पर बदमाशों ने उनका मुंह बांध दिया और मारा पीटा। गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश पत्थर फेंकते हुए भीलवाड़ा की ओर निकल गएl किशन लाल की रिपोर्ट के अनुसार बदमाश दो बाइक पर सवार थे और 30 से 35 साल के थेl थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने रात भर आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पायाl