उत्तर प्रदेश राज्य

चंदौली : महान संत अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 25 से 27 अगस्त तक जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है!

DM Chandauli
========
·
भगवान शिव द्वारा प्रवर्तित अघोर – परंपरा में सत्रहवीं शताब्दी के महान संत अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का जनपद चंदौली के रामगढ़ मठ में दिनांक 25 से 27 अगस्त तक तीन दिवसीय जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

• अघोर -परंपरा को बाबा कीनाराम एवं बाबा भगवान राम ने देश और काल के अनुसार संजोकर इसका स्वरूप निर्धारित किया ।

• जिला प्रशासन एवं मठ प्रबंधन के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं – पार्किंग , पेयजल , प्रकाश व्यवस्था,शौचालय , सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था की गई है । जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधारे सभी अनुयाइयों का हार्दिक स्वागत है।

• मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में बाबा कीनाराम मठ में पर्यटन विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत पाइप पेयजल, हॉल, पर्यटकों हेतु डोरमेट्री, पेयजल , तालाब सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराए जा रहे है ।