देश

घर में हत्या, सड़क पर हत्या, सफ़र में हत्या, पुलिस सुरक्षा में हत्या, जेल में हत्या, देश में हो क्या रहा है : रिपोर्ट

 

 

 

 

कभी किसी ने ख़ाब में भी न सोचा होगा कि फूलों के गुलदस्ते जैसा खूबसूरत देश एक दिन ऐसा खौफनाक बन जायेगा, पिछले सालों में हुई कुछ ही घटनाओं पर नज़र डालें तो देश के अंदर के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है, दादरी में अख़लाक़ अहमद को उनके घर के अंदर घुस कर भीड़ ने मार डाला था, रक़बर खान को सड़क चलते घेर कर भीड़ ने मार डाला था, जुनेद को सफर करते वक़्त भीड़ ने मार डाला था, अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या पुलिस हिरासत में कर दी गयी, टिल्लू तजपुरिया नाम के एक वयक्ति की हत्या देश की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ में बहुत ही बेरहमी के साथ कर दी गयी, मणिपुर में आग लगी हुई है, 54 लोगों की मौत की अब तक खबर है, जंतर-मंतर पर देश के दिग्गज पहलवान धरने पर बैठे हैं, सरकार कर्नाटक में चुनाव लड़ने में व्यस्त है

 

 

https://twitter.com/i/status/1655493544843390976

 

https://twitter.com/i/status/1655295747930357762