कर्नाटक पुलिस ने भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ उनके द्वारा दी गई कथित हेट स्पीच के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही में हिंदू समुदाय से कहा था “घरों में हथियार रखो.”
अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही में हिंदू समुदाय से कहा था “घरों में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू तेज रखो.” उन्होंने तर्क दिया था कि सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने 25 दिसंबर को कर्नाटक के शिवमोगा में हिंदू जागरण कार्यक्रम में यह बयान दिया था. उन्होंने हिंदू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए घर में इस्तेमाल होने वाले चाकुओं को तेज करना होगा.
प्रज्ञा के भड़काऊ बोल
इस कथित भड़काऊ बयान के कई दिनों के बीतने और सियासी हंगामे के बाद आखिरकार बुधवार को शिवमोगा पुलिस ने बीजेपी सांसद के खिलाफ एएफआई दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 153ए (धर्म और नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295ए (जानबूझकर किसी भी धर्म या धर्म की भावनाएं आहत करना) शामिल हैं.
हिंदू जागरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो. अपनी लड़कियों को संस्कारी बनाओ, घरों में हथियार रखो. यदि और कुछ नहीं है, तो कम से कम सब्जियों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले चाकू तेज रखो, इसे स्पष्ट रूप से कह रही हूं. उन्होंने हिंदू वीरों, बजरंग दल, भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चाकुओं का इस्तेमाल किया है. सब्जियों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले चाकुओं को भी हमें तेज रखना चाहिए. हम नहीं जानते कि कब और कौन सी स्थिति आ जाए. अगर हमारी सब्जियां अच्छे से काटी जाएंगी तो हमारे दुश्मनों के सिर और मुंह भी अच्छे से कटेंगे.”