दुनिया

ग्रिड फेल होने से अंधेरे में डूबा नाइजीरिया

अफ़्रीका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नाइजीरिया में गुरुवार को ग्रिड फेल होने की वजह से पूरा देश अंधेरे में डूब गया.

इसकी वजह नाइजीरिया की एक अहम ट्रांसमिशन लाइन में आग लगना बताया जा रहा है. इससे पूरे नाइजीरिया में एकाएक बिजली चली गई.

नाइजीरिया के ऊर्जा मंत्री अदेबायो अदेलाबू ने कहा है कि कैंजी और जेबा पॉवर प्लांट को जोड़ने वाली ट्रांसमिशन लाइन में आग लगने की वजह से धमाका हुआ. इसके बाद ग्रिड फेल हो गयी.

हालांकि, इस दुर्घटना के कुछ घंटों बाद धीरे-धीरे बिजली की आपूर्ति शुरू की जा रही है.

शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) बिजली आपूर्ति 1341 मेगावॉट के स्तर पर पहुंच सकी.

इसे 4100 मेगावॉट तक ले जाया जाना है.