देश

ग्राम साबली में दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा त्री दिवसीय भजन सत्संग का आयोजन हुआ : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!!वीडियो!!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी

ग्राम साबली में सत्संग समारोह संपन्न। डूंगरपुर जिले के ग्राम साबली में दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा त्री दिवसीय आध्यात्मिक भजन सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें साध्वी विदुषी चिन्मया भारती, पूनम भारती ,मनीषा भारती तथा निलैशा भारती ने भजन स कीर्तन के माध्यम से बताया कि जिसके जीवन में तृष्णाऐं है वह ऑठो प्रहर कंगाल है ,जिसके जीवन में भक्ति है वह हर समय आनंद में ही रहता है, जो इस जिह्वा से राम गुण नहीं करता वह मेंढक के समान है, भक्त कभी कल पर भरोसा नहीं करता वह तत्क्षण भक्ति में विश्वास करता है, अंत समय में जैसी सोच होती है हमें वैसी ही गति मिलती है, अंत समय में जो नारायण का सुमिरन करता है उसे ईश्वर की ही प्राप्ति होती है,

No description available.

हर एक जीव परमात्मा का अंश है स्वार्थ के वशीभूत भक्ति भगवान को प्रसन्न नहीं कर सकती, ईश्वर को केवल मानना अधूरी भक्ति है, किंतु ईश्वर को जानना पूर्ण भक्त है । ईश्वर को जानने के पश्चात ही भक्ति की शुरुआत होती है। विभिन्न भजनों के साथ ग्रामवासी तालियाें की गड़गड़ाहट के साथ झूम उठे। तबले पर गुरु भाई ओमप्रकाश जेठवा ने संगत दी । साबली ग्राम वासी तथा सर्व समाज द्वारा आगंतुक साध्वियों तथा वादकों का सॉल ओढा कर तथा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया । अंत में आरती प्रसाद के साथ समारोह को विराम दिया गया।