देश

ग्राम बुडाना में वृक्षारोपण कर मनाया गया सद्भावना दिवस : झुन्झुनूं से सुरेश सैनी की रिपोर्ट

Suresh Saini
==============
·
ग्राम बुडाना में वृक्षारोपण कर मनाया गया सद्भावना दिवस

झुन्झुनूं (सुरेश सैनी)(7851907721)पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुडाना के आदर्श श्मशान भूमि में 500 पेड़ लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर की अध्यक्षता में पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर विभिन्न प्रजाति के 6 फुट ऊंचाई के 500 पेड़ उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह सूरा व शुभकरण सिंह ,सहायक अभियंता कृष्ण कुमार बाबल,विकास अधिकारी राकेश जानू ,सहायक अभियंता अमित चौधरी, ब्लॉक CMHO डॉक्टर मनोज डूडी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी महेंद्र जाखड़, समाजसेवी महेश चाहर,पंचायत सरपंच लीला शर्मा, पंचायत समिति सदस्य संदीप कुमार, नवयुवक मंडल अध्यक्ष नवीन तथा भामाशाह एवं वास्तु शास्त्री पंडित विद्याधर शास्त्री उपस्थित रहे ।

ग्राम पंचायत द्वारा पंडित विद्याधर शास्त्री के सहयोग से अतिथियों का अभिनंदन किया गया ।जिला कलेक्टर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ों द्वारा जिस प्रकार की सद्भावना दिखाई जाती है उस प्रकार का कोई अन्य उदाहरण नहीं मिलेगा। उन्होंने लगाए गए पेड़ों की परवरिश अपने बच्चों की भांति करने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन खलील बुडाना ने किया