नोएडा, 28 मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के पास एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में ‘कुछ लोगों’ द्वारा नमाज अदा करने को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया जिसके कारण मंगलवार को ऐहतियात के तौर पर पुलिस को सोसायटी में तैनात करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोमवार रात साढ़े आठ बजे की है जब थाना बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज- 2 सोसायटी की कॉमर्शियल मार्केट की तीसरी मंजिल पर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे थे जिसका वहां रहने वाले लोगों ने विरोध किया।.
NOIDA: एक सोसाइटी में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद। निवासियों का आरोप है कि खुले में पर्दा डालकर नमाज पढ़ा जा रहा था। मामले को पुलिस ने आकर शांत कराया।@Nitinparashar__ @News18Noida @News18UP pic.twitter.com/BJUkOIVyfr
— Aditya Kumar (@Adityakripa) March 27, 2023