उत्तर प्रदेश राज्य

गोरखपुर में डॉक्टर कफील के भाई को मारी गोली, हालत गंभीर,अपराधियों के हौसले बुलंद

लखनऊ:अगस्त 2017 में गोरखपुर बाबा रघुवर दास मेडिकल कॉलेल (BRD)में हुए बाल नरसंहार में मुख्यमंत्री के दौरे के बाद लापरवाही के आरोप में निलंबित हुए डॉक्टर कफ़ील अहमद,आठ महीने के लगभग जेल काटी है जिसके बाद उन्हें इलाहबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।

डॉक्टर कफ़ील को ईद से पहले बड़ा सदमा पहुँचा है उनके भाई पर अंजान हमलावरों ने जानलेवा हमला किया है प्राप्त सूचना के अनुसार,डाक्टर कफील के भाई काशिफ जमाल इस हमले में बाल बाल बच गये लेकिन उनको हाथ में गोली लगी है।डाक्टरों ने उनका उपचार किया।वो खतरे से बाहर है।उन पर हमला 10 जून को नौ बजे हुआ।काशिफ की उम्र 34 साल है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।समाचार लिखे जाने तक हमलावर कौन थे इसकी जानकारी नही हो पायी है।

गोरखपुर के दुर्गाबाड़ी इलाके में अज्ञात बाइक सवारों ने डॉक्टर कफील खान के भाई कासिफ जमाल को मारी गोली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक में दो लोग सवार थे।इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत हो गयी।आनन फानन में काशिफ जमाल को उपचार के लिए स्टार हॉस्पिटल ले जाया गया।पुलिस का दावा है कि ये मामला आपसी रंजिश का हो सकता है।कफ़ील के भाई कासिफ प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं।ज़मीन को लेकर कुछ लोगों से उनकी अनबन थी।

गौरतलब है कि BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी होने पर डाक्टर कफील अपनी सक्रियता के वज़ह से मीडिया में चर्चित हुए थे लेकिन कुछ दिनों बाद यूपी सरकार की जांच में उन्हें दोषी ठहरा कर जेल भेज दिया गया था।डाक्टर कफील जेल में सात महीने रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए है हलाकि उनका निलंबन यूपी सरकार ने वापस नही लिया है।

पिछले दिनों उन्होंने केरल में निपाह वायरस के मरीजों का इलाज़ करवाने के लिए केरल सरकार से अनुमति की मांग की थी जिसका केरल के सीएम ने स्वागत करते हुए अनुमति देने को कहा था हलाकि बाद में केरल सरकार ने उनको इलाज़ की अनुमति नही दी इस पर डॉक्टर कफील ने निराशा जताई है।