उत्तर प्रदेश राज्य

गोरखपुर : प्रॉपर्टी डीलर ने शराब पिलाकर लिखवा लिया खेत, युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली!

गोरखपुर।गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही गांव निवासी युवक ने शनिवार दोपहर में कमरें में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। खुदकुशी के कारणों की जानकारी परिवार वाले नहीं दे सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बरगदही गांव के बिचउपुर टोला निवासी राम शृंगारे निषाद (38) रंगाई-पुताई का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह शराब पीने का आदी था। शनिवार दोपहर में राम शृंगारे की पत्नी गीता बगल में स्थित स्कूल में काम करने चली गई थी।

तीन बेटियां अंजली (15), संजना (12), मीरा (8) पढ़ने गई थीं। बड़ी बेटी अंजली घर खाना खाने के लिए घर पहुंची तो कमरे में कुंडी से लटकता पिता का शव देखकर चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिवार के अनुसार, शनिवार दोपहर में भी वह शराब के नशे में था।

शराब पीने से रोकने पर पत्नी से होती थी नोकझोंक
बड़ी बेटी अंजली बार-बार पिता को याद कर रोते हुए बेहोश हो जा रही थी। पति की मौत के बाद पत्नी गीता का रो-रोकर बुरा हाल था। गीता ने बताया कि वह राम शृंगारे को हमेशा शराब पीने से रोकती थी। इसी बात को लेकर दोनों नोकझोंक भी होती थी। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

दो वर्ष पूर्व प्रॉपर्टी डीलर ने शराब पिलाकर लिखवा लिया था खेत
परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि राम शृंगारे का पूरा खेत एक प्रॉपर्टी डीलर ने रजिस्ट्री करा ली थी। राम शृंगारे के नाम से लगभग पांच बीघा खेत था। दो वर्ष पूर्व प्रॉपर्टी डीलर ने शराब पिलाकर रजिस्ट्री करवा ली थी। राम शृंगारे ने बाद में आपत्ति दाखिल की थी, जिसका अभी मुकदमा चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *