खेल

गोपालगंज में होगा इंटर-स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Taasir Patna
============
गोपालगंज में होगा इंटर-स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
– जिला फुटबॉल संघ के मुख्य संरक्षक ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
फोटो- फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ एसडीओ व अन्य सदस्य

. गोपालगंज. इंटर-स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गोपालगंज में होगा. जिसकी तैयारी जिला फुटबॉल संघ के द्वारा किया जा रहा है. जिला फुटबॉल संघ के मुख्य संरक्षक सह एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि इंटर-स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन महापर्व छठ के बाद किया जायेगा. जिसको लेकर तैयारी चल रही है. वहीं उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया. उनके द्वारा जिन फुटबॉल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. उनके 15 युवती व 16 युवा खिलाड़ियों को बुट व फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया. सभी खिलाड़ियों को बुट व छह फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही 14 वर्षीय बालिका वर्ग में नेशनल खेल कर आई साक्षी पटेल को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ के सचिव मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, अरशद अली, पप्पू खान, कुणाल सिंह फुटबॉल संघ के कोच बिल्लू पासवान मौजूद थे. संरक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल के खिलाड़ियों को कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा, जब जैसा जरूरत होगा पूरा किया जाएगा.