देश

गेमन पुल के पास 35 वर्षीय व्यक्ति की पत्थरों से कुचल कर हत्या, नहीं हो सकी पहंचान !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

गेमन पुल के पास 35 वर्षीय व्यक्ति की पत्थरों से कुचल कर हत्या, नहीं हो सकी पहचान

बांसवाड़ा। आबापुरा थाना क्षेत्र के माही नदी पर बने हुए गेमन पुल के पास एक 35 वर्षीय व्यक्ति की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई है। पुलिस को इसकी जानकारी रविवार सुबह करीब 8:00 बजे मिली। थाना अधिकारी गजवीर सिंह सोलंकी ने बताया जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंचे। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराई पर उसकी कुछ भी पहचान नहीं हो सकी है। इसलिए डेड बॉडी को फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। शेष की जांच कर रहे हैं।

थाना अधिकारी ने बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और देखा की डेड बॉडी का चेहरा पूरी तरह पत्थरों से कुचला हुआ है। पत्थर भी डेड बॉडी के आसपास ही पड़े हुए थे। मृतक सफेद शर्ट और जींस पहने हुए हैं। बॉडी को देखकर पता चलता है कि वह इसी अंचल का व्यक्ति है। उसकी पेंट की जेब से एक पर्ची मिली है इसी के आधार पर हम जांच में जुटे हैं। इस संबंध में डीएसपी सूर्यवीर सिंह के साथ ही एसपी राजेश कुमार मीणा व ने अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है जिससे इसके बारे में कुछ जानकारी और जुटाई जा सके।

फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आसपास सघन जांच
थाना अधिकारी ने बताया हमने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है टीम के पहुंचने के साथ ही आसपास की सघन जांच की जाएगी। निश्चित मानिए कुछ भी सबूत मिला तो आरोपी जल्द पुलिस पकड़ में होंगे। बहुत ही नरेशंस तरीके से यह हत्या की गई है।

बाइट….थानाधिकारी गजवीर सिंह सोलंकी