देश

गृहमंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ ट्वीट करने पर गुजरात पुलिस ने फ़िल्मकार और पत्रकार अविनाश दास को गिरफ़्तार किया

गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को फ़िल्मकार और पत्रकार अविनाश दास को गिरफ़्तार कर लिया है.

दिन के दो बजे गुजरात पुलिस की टीम ने दास को उनके घर के पास मढ जेटी से हिरासत में लिया है.

उन्हें पुलिस सड़क के रास्ते अहमदाबाद ले जा रही है, जहां बुधवार को उन्हें मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

अविनाश दास के ख़िलाफ़ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था.

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर तौर पर पोस्ट करने का आरोप अविनाश दास पर है.

अहमदाबाद पुलिस ने 14 मई को अविनाश दास के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था. इसके मुताबिक़ अविनाश दास ने आठ मई को अमित शाह और पूजा सिंघल की बातचीत करने वाली, 2017 के सार्वजनिक समारोह की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जो लोगों को भ्रमित करने और अमित शाह की प्रतिष्ठा को नुक़सान पहुंचाने के इरादे से किया गया था.

इस मामले में अविनाश दास ने सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत के लिए याचिका दी थी, जिस पर आगामी शुक्रवार को सुनवाई होनी थी.

इस सुनवाई से पहले अविनाश दास को अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है.

एक अन्य फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए राष्ट्रध्वज के अपमान का आरोप भी उन पर है.

सोशल मीडिया पर अलग-अलग क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने गुजरात पुलिस के इस कदम की आलोचना की है.

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर लिखा, “एक और दिन, सोशल मीडिया पोस्ट के लिए एक और गिरफ़्तारी, आख़िर कब ये सब बंद होगा?”

दास के सहयोगी और फिल्मकार रामकुमार सिंह ने लिखा है, “अभी कुछ ही देर पहले मित्र फिल्ममेकर अविनाश दास को अपने घर से निकलते ही मढ़ जेटी से गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच के लोग उठाकर ले गए. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. पुलिस को यह नहीं करना था. हम लोग जरूरी कानूनी सलाह ले रहे हैं.”

Shyam Meera Singh
@ShyamMeeraSingh
एक्टिविस्ट- तीस्ता सीतलवाड
फ़ैक्ट चेकर- जुबेर
पत्रकार- रूपेश कुमार
फ़िल्म डायरेक्टर और लेखक- अविनाश दास को आज अरेस्ट कर लिया गया। बोलने वाली आवाज़ों को इस देश में रहना मुश्किल है। पर आप सब चुप रहिए। देखते रहिए नए श्रीलंका को।

Hansraj Meena
@HansrajMeena

गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ ट्वीट करने पर फिल्मकार अविनाश दास की गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तारी, घोर निंदनीय है। मैं इसका विरोध करता हूं और तत्काल उनकी रिहाई की मांग करता हूं। ये अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। तस्वीर में बंधी मुट्ठी अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का प्रतीक है।