देश

गृहमंत्री अमित शाह के मंच पर लश्कर के ख़तरनाक़ आतंकवादी, पुलवामा का हमला क्या था ये किसी को बताने की ज़रूरत नहीं रही : रिपोर्ट

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी बीजेपी के नेता, गृहमंत्री की मंच पर : एक ख़बर बीते दो तीन दिन से देश के मीडिया, सोशल मीडिया में छायी हुई है जिसमे बताया गया है कि कश्मीर में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है जोकि बीजेपी का कार्यकर्त्ता है और वो देश के गृहमंत्री अमितशाह के मंच पर भी नज़र आ रहे हैं, देश के गृहमंत्री के साथ सोशल मीडिया पर वो पिक्चर्स भी व्यरल हैं जिनमे आतंकवादी दिखयी दे रहे हैं, अगर ये तस्वीरें सही हैं कि आतकंवादी गृहमंत्री के ,मंच पर मौजूद हैं और वो बीजेपी के नेता हैं तो ये बहुत भयानक मामला है, इससे कई बातें निकल कर सामने आती हैं, अगर आतंकवादी गृहमंत्री पर हमला कर देते तो क्या होता???देशभर में समाचार जाता कि कश्मीर में गृहमंत्री पर आतंकवादी हमला और इसकी मार मुसलमानों पर पड़ती, अगर हमले में कोई अनहोनी हो जाती तो पूरा देश जल उठता और उसके लिए भी सिर्फ मुसलमानों को ज़िम्मेदार ठहराया जाता,,,,और अगर आतंकवादी बीजेपी के नेता हैं तो पुलवामा का हमला क्या था ये किसी को बताने की ज़रूरत नहीं रही


ये रिपोर्ट देखें, बीबीसी हिंदी से है

बीते रविवार जम्मू के रियासी ज़िले में एक गाँव के लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो चरमपंथियों को पुलिस के हवाले किया. इसके बाद दावा किया जाने लगा कि इनमें से एक चरमपंथी इसी साल मई महीने तक बीजेपी के अल्पसंख्यक इकाई से जुड़ा था. हालाँकि, अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है.

रैना ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “तालिब हुसैन शाह जो लश्कर आतंकी है और उसका साथी फ़ैज़ल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में भाजपा कार्यालय में आते थे. ये लोग जम्मू-कश्मीर में भाजपा ऑफ़िस में प्रेस वार्ता और भाजपा की राजनीतिक रैली एक पत्रकार के नाते कवर करने आते थे.”

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि तालिब हुसैन शाह ने जम्मू-कश्मीर में स्थित त्रिकुटा नगर में भाजपा के दफ़्तर के बाहर रेकी की. इन्होंने ये सारे फ़ोटो और वीडियो पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर में लश्कर के सरगना को भेजे. ये बहुत ही गंभीर मामला है.”

ANI_HindiNews
@AHindinews
·
5 जुल॰ 2022
तालिब हुसैन शाह जो लश्कर का आतंकी है और उसका साथी फैजल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में भाजपा के कार्यालय में आते थे। यह लोग जम्मू-कश्मीर में भाजपा के ऑफिस में प्रेस वार्ता और भाजपा की राजनीतिक रैली एक पत्रकार के नाते कवर करने आते थे:जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना

ANI_HindiNews
@AHindinews

ऐसा प्रतीत होता है कि तालिब हुसैन शाह ने जम्मू-कश्मीर में स्थित त्रिकुटा नगर में भाजपा के दफ्तर की रैकी की। इन्होंने यह सारे फोटो और वीडियो पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर में लश्कर के सरगना को भेजे। यह बहुत ही गंभीर मामला है: जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना

रवींद्र रैना ने इससे पहले सोमवार को भी बयान दिया था कि तालिब हुसैन बीजेपी का सक्रिय और प्राथमिक सदस्य नहीं है.

रविवार को इन चरमपंथियों को पकड़ने की बहादुरी दिखाने के लिए जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाँच लाख रुपए की इनामी राशि का एलान किया था. इसके अलावा डीजीपी दिलबाग़ सिंह ने भी दो लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी.