विशेष

गु की बदबू ने इश्क़ का बुख़ार ही उतार दिया…

Kranti Kumar
@KraantiKumar
किसी सम्राट को, शायद ईरानी सम्राट नादिरशाह को राजमहल में काम करने वाली महिला से प्यार हो गया.

नादिरशाह ने उस महिला से अपने प्यार का इजहार किया. लेकिन महिला ने माफी मांगकर सम्राट का इजहार ठुकरा दिया. और कहा वो महल के बावर्चीखाने में काम करने वाले एक बावर्ची से प्यार करती है.

नादिरशाह के होश उड़ गए, उसे रात भर नींद नही आयी. वो रात भर सोचता रहा एक मामूली महिला ने एक बावर्ची के लिए बादशाह को ठुकरा दिया.

◆◆◆
सुबह होते ही बादशाह ने अपने खास सिपहसालार मुल्ला साहिब से पूछा क्या क्या सच में मोहब्बत में इतनी ताकत है कि वो बादशाह का निवेदन को भी ठुकरा दे.

मुल्ला साहिब ने कहा हुजूर प्यार इश्क़ और मोहब्बत आकर्षण और सुगंध के बुनियाद पर टिकी है. इन दोनों के इश्क़ को बदबू के सहारे खत्म किया जा सकता है.

मुल्ला ने नादिरशाह को बदबू से इश्क़ मिटाने की तरकीब बता दी. नादिरशाह ने लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर तहखाने में बंद करा दिया.

◆◆◆
दोनों को नंगा कर जंजीरों में आमने सामने बांधा गया. दो दिनों तक उन्हें खाना नही दिया. तीसरे दिन उन्हें लजीज भोजन परोसा गया. लेकिन उन्हें संडास पेशाब करने के लिए जंजीरों से आज़ाद नही किया गया. भोजन पानी उन्हें रोज दिया जा रहा था.

दोनों लैला मजनू बिचारे पेशाब और संडास रोके हुए थे. लेकिन चौथे दिन दोनों का सब्र टूट गया और दोनों ने एक दूसरे के सामने मल मूत्र त्याग दिया. भोजन ठूसने और मल मूत्र त्याग करने का सिलसिला कई दिनों तक चला. दोनों ने दूसरे को हगते हुए पेशाब करते हुए देखते, मल मूत्र से पूरा तहखाना बदबू मारने लगा.

नादिरशाह ने दोनों को दो हफ्ते बाद जंजीरों और तहखाने से आज़ाद कर दिया.

◆◆◆
कैद से छूटने के बाद दोनों लैला मजनू ऐसा भागे की जिंगदी में दोनों ने एक दूसरे का चेहरा कभी नही देखा.

गु की बदबू ने इश्क़ का बुखार ही उतार दिया.