देश

गुरु कृपा के बिना कोई भी विद्या फलित नहीं होती, महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास : झुंझुनूं से सुरेश सैनी की रिपोर्ट

Suresh Saini
================
गुरु कृपा के बिना कोई भी विद्या फलित नहीं होती — महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास
7851907721

झुंझुनूं (सुरेश सैनी) 13 जुलाई 22 गुरु पूर्णिमा महोत्सव 13 जुलाई बुधवार की पूर्व संध्या पर दादू द्वारा बगड़ में आयोजित कार्यक्रम में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज ने गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अज्ञान रूपी अंधकार गुरु के ज्ञान से ही दूर होता है अतः अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वह गुरु है गुरु के सानिध्य में व्यक्ति महान बनता है । गुरु कृपा के बिना कोई भी विद्या फलित नहीं होती है, गुरु चरणों के आशीष से ही अर्जुन और एकलव्य जैसे शिष्यों का निर्माण संभव हो पाता है ।

गुरु पूर्णिमा का पावन दिन सदगुरुदेव भगवान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का है । कार्यक्रम में गुरु भक्तों ने स्वामी अर्जुन दास महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुति दी जिस पर देर रात तक श्रोता मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सके। गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया जिसका शुभारंभ प्रातः 7:00 झुंझुनू से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.डी.एन.तुलस्यान-श्रीमती स्नेहलता तुलस्यान, सीए प्रशान्त तुलस्यान, श्रीमती नेहा तुलस्यान, प्रिषा तुलस्यान एवं सन्दीप बेरीवाला सूरत ने महाराज श्री का गुरु पूजन कर चरण वंदन करके शुभ आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर न केवल झुंझुनू जिले के अपितु बाहर से भी बड़ी संख्या में भक्तों ने आकर महाराज श्री का चरण वंदन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने भी मंगल गीत गाकर चरण वंदन किया। इस अवसर पर स्वयं महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज ने भी ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी आत्माराम महाराज के समाधि स्थल श्री दादू बगीची में जाकर अपने गुरु के चरणों में वंदन किया। आश्रम में आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ली । दादू द्वारा में आयोजित कार्यक्रम में रोहित स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।