देश

गुजरात : वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर परम पूज्नियाँ गौ माता से टकरायी, ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिगस्त हो गया!

वंदे भारत एक्सप्रेस के एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार गुजरात में वलसाड के उदवाड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यहां ट्रैक पर अचानक गाय आ गयी और ट्रेन की टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का हिस्सा क्षतिगस्त हो गया जिस वजह से ट्रेन 15-20 मिनट तक खड़ी रही.

वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद संजन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को दुरुस्त किया गया. इसके बाद मुंबई के लिए ट्रेन रवाना की गयी. बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को गांधीनगर से खुली थी जो मुंबई जा रही थी. ट्रेन उदवाड़ा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, उसी वक्त एक गाय से ये टकरा गयी.

Rajendra B. Aklekar
@rajtoday
Train 18 #VandeBharatExpress at it again. Cattle run over. Gandhinagar-Mumbai train halted between Vapi & Udvada for 12 minutes.
@mid_day

ऐसा 5वीं बार है, जब ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. इससे पहले वलसाड जिले के ही अतुल में वंदे भारत ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी थी.

कब कब हुआ हादसा
वंदे भारत एक्सप्रेस की बात करें तो इससे पहले चार बाद ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ चुकी है. 8 नवंबर को गुजरात के आणंद में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी थी. वहीं 29 अक्टूबर को गांधीनगर से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड के अतुल में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी. इस वक्त ट्रेन के सामने अचानक बैल आने से उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था.

इसके बाद 06 अक्टूबर को मुंबई से अहमदाबाद जा रही ट्रेन के साथ हादसा हुआ. वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं के झुंड से ट्रेन टकरायी. इस हादसे में ट्रेन तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, साथ में चार भैंसों की जान भी गयी. 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल के आणंद के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस से एक गाय टकराई थी.

YSR
@ysathishreddy
·
4h
#VandeBharatExpress meets with an accident for the 5th time, collides with a cow on the track in #Gujarat

The relation between Vande Bharat express & cow is as good as #Modi ji & #Ambulance 👏