2017 में जब BJP गुजरात चुनाव हार रही थी, तब मोदी जी ने वहां कांग्रेस के खिलाफ OBC कार्ड खेला था।
मोदी जी आज फिर OBC को गुमराह करने का अभियान चलाना चाहते हैं।
मैं खुद OBC से हूं और CM हूं। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल OBC से हैं। इससे बड़ा सबूत क्या होगा। – श्री अशोक गहलोत pic.twitter.com/zU1w9W6ciN
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) March 27, 2023
गांधीनगर. कांग्रेस (Congress) के 17 में से 16 विधायकों को सोमवार को गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) से बजट सत्र (budget session) की शेष अवधि के लिए 29 मार्च तक निलंबित कर दिया गया. ये सभी विधायक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इमरान खेड़ावाला और जेनीबेन ठाकोर समेत मुख्य विपक्षी दल के कुछ विधायक मार्शल द्वारा बाहर कर दिए गए क्योंकि वे आसन के समक्ष बैठ गए और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बावजूद अपनी सीट पर वापस नहीं लौटे. अनंत पटेल को छोड़कर कांग्रेस के बाकी 16 विधायक सोमवार को सदन में मौजूद थे.
प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए दावा किया कि लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए उन्हें ‘भाजपा सरकार द्वारा चुप करा दिया गया है.’ उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया तथा दो साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद शुक्रवार को गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
देश में मोड़ानी मोडेल के चलते देशकी संपति मित्रो पर लुटाई जा रही है,देश की आवाज श्री@RahulGandhiजी के पार्लामेंट सदस्यता निलंबन लोकशाही की हत्या है,देश में डर और भय की राजनीति के खिलाफ आवाज़ उठाने पर गुजरात विधानसभा मे कांग्रेस के सभी सदस्यों को पूरे सत्र समाप्ति तक सस्पेंड किया pic.twitter.com/tjZZNaa87S
— Amit Chavda (@AmitChavdaINC) March 27, 2023