देश

गुजरात के सिविल सेवा अधिकारी प्रतीक दोशी? जिन्हें कहा जाता है PM के ‘आंख और कान’?कौन हैं??

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी शादी के बंधन में बंध गई हैं। केंद्रीय मंत्री के बेंगलुरु स्थित घर पर आयोजित समारोह में सादगी के साथ उनकी बेटी परकला वांगमयी ने गुजरात के सिविल सेवा अधिकारी प्रतीक दोशी के साथ शादी रचाई।

बेंगलुरू

➡️वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी संपन्न

➡️गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी के साथ हुई शादी

➡️पीएमओ में ओएसडी के पद पर तैनात हैं प्रतीक दोशी

➡️निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी

शादी के दौरान परिवार और कुछ दोस्त ही मौजूद रहे। समारोह में किसी राजनीतिक दिग्गज को नहीं बुलाया गया था। परकला की प्रतीक संग शादी हिंदू परंपरा के अनुसार उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद से संपन्न हुई। प्रतीक फिलहाल पीएमओ में कार्यरत हैं और मोदी की टीम के अहम चेहरों में से एक माने जाते हैं।

कौन हैं प्रतीक दोशी?
प्रतीक दोशी गुजरात के रहने वाले हैं। उन्होंने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से स्नातक की पढ़ाई की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास सहयोगी में से एक प्रतीक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में शोध और रणनीति मामलों के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) हैं। पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार, उनकी जिम्मेदारियों में प्रधानमंत्री को सचिव स्तरीय सहायता प्रदान करना शामिल है।

2014 में पहुंचे थे पीमएओ
प्रतीक साल 2014 में प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए थे, जब नरेंद्र मोदी पहली बार पीएम बने। इसके बाद जब मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए पीएम बने, तो उन्हें जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद पर ओएसडी के रूप में नियुक्त किया गया।

उनका आधिकारिक पदनाम ओएसडी (अनुसंधान और रणनीति) है, लेकिन उनकी वास्तविक जिम्मेदारियां यहीं तक सीमित नहीं हैं। उन्हें मोदी के ‘कान और आंखों’ के रूप में जाना जाता है। प्रतीक को उस व्यक्ति के रूप में जाना जाता है जो सरकार में शीर्ष नौकरशाहों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों की 360 डिग्री देखरेख करता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नियुक्तियों को पीएम द्वारा मंजूरी दिए जाने से पहले वह सभी चयनों पर इनपुट और फीडबैक देते हैं। इसमें सरकार में शीर्ष अधिकारियों से लेकर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और आईआईटी के निदेशकों तक, नियुक्तियां शामिल हैं।

पिछले साल सितंबर तक, प्रतीक पीएमओ में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच लेवल 14 पे श्रेणी में आते हैं। पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक उनका मासिक मूल वेतन 1,57,600 रुपये था।

सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से स्नातक प्रतीक दोशी ने नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गुजरात सीएमओ में शोध सहायक के रूप में काम किया था।

निर्मला की बेटी हैं फीचर लेखिका
सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी एक फीचर लेखिका हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग से मास्टर डिग्री ली है। उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने सितंबर 2019 में डॉटर्स डे के दिन परकला के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। उन्होंने एक ट्वीट में परकला को एक दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक बताया था।