TRUE STORY
@TrueStoryUP
अदालत परिसर में वकील भिड़े.. दर्शक की भूमिका में दिखी खाकी…
UP : गाजियाबाद में कोर्ट के अंदर दो पक्षों के वकीलों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वकील आपस में हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो कोर्ट के अंदर खड़े किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर के वायरल कर दिया है। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में गरमा-गर्मी का माहौल है। वीडियो में पुलिस के जवान भी दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को सीनियर वकीलों ने एक बैठक रखी है। इससे पहले भी कई बार वकीलों के बीच हाथापाई का वीडियो आ चुका हैं। खास बात यह रही की
@ghaziabadpolice
के जवान भी विडियो में शान्ति की अपील करते दिख रहे हैं।
अदालत परिसर में वकील भिड़े.. दर्शक की भूमिका में दिखी खाकी…
UP : गाजियाबाद में कोर्ट के अंदर दो पक्षों के वकीलों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वकील आपस में हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो कोर्ट के अंदर खड़े किसी व्यक्ति ने… pic.twitter.com/tfsRx81y9y
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 28, 2023