दुनिया

गांजा पीने वालों को मिली बड़ी राहत, राष्ट्रपति ने गांजा रखने या सेवन करने वाले हज़ारों लोगों को जेल से आज़ाद करने का आदेश जारी किया!

अमरीकी राष्ट्रपति ने मारीजुआना या गांजा रखने वालों को माफ करने की घोषणा की है।

अमरीका में हालिया दिनों के दौरान मादक पदार्थों का फैलाव तेज़ी से बढ़ा है। इस संबन्ध में अमरीका के बहुत से स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है।

इन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर देश की सरकार, समाज में प्रचलित मादक पदार्थों के प्रयोग को रोकने में विफल रहती है तो आने वाले वर्षों में यह मामला एक जटिल एवं गंभीर समस्या में परिवर्तित हो जाएगा।

इसी बीच अमरीका के राष्ट्रपति ने मारीजुआना रखने या सेवन करने वाले हज़ारों लोगों को जेल से आज़ाद करने का आदेश जारी कर दिया है। अमरीका के राष्ट्रपति का कहना है कि मारीजुआना या गांजे के प्रति हमारे विफल दृष्टिकोण के कारण बहुत से अमरीकियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

उनका कहना है कि फैड्रल क़ानून के अन्तर्गत गांजे के आरोपी बहुत से लोगों की सज़ा को माफ़ कर दिया गया है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जिन लोगों के पास साधारण रूप में मारिजुआना रखने के कारण केस दर्ज किये गए थे उनको दोष मुक्त करते हुए माफ किया जाता है।

याद रहे कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक साल के दौरान अमरीका में मादक पदार्थों के प्रयोग से कम से कम एक लाख लोग मारे गए हैं। अमरीका की एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार देश की सेना में मादक पदार्थों के प्रयोग के नकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।