दुनिया

ग़ाज़ा की दुकानों में सिर्फ़ चार दिन का राशन बचा है

संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने कहा है कि ग़ाज़ा पट्टी स्थिति बहुत तेज़ी से ख़राब हो रही है जबकि वहां दुकानों में केवल चार या पांच दिन का राशन बचा है।

डब्ल्यू एफ़ पी ने प्रवक्ता ने क़ाहेरा से वीडियो लिंक के ज़रिए जेनेवा में मौजूद पत्रकारों को बताया कि दुकानों में मौजूद स्टाक कुछ ही दिन की ज़रूरत पूरी कर पाएगा, चार या पांच दिन में यह भंड़ार ख़त्म हो जाएगा।

दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि उसे सहायता और चिकित्सा सामग्री ग़ाज़ा पट्टी तक तत्काल पहुंचाने की ज़रूरत है।

एक ब्रीफ़िंग में मीडिया से बात करते हुए डब्ल्यूएचओ के एक प्रतिनिधि ने कहा कि एजेंसी आज नीति निर्धारकों से मिल रही है ताकि ग़ाज़ा तक जल्द से जल्द पहुंच हासिल की जाए।

उन्होंने रफ़ह पास का हवाला देते हुए कहा कि हमने रफ़ह के दक्षिण में सहयता उपलब्ध कराई है और ग़ाज़ा में भीतर जाने के लए अनुमति का इतेंज़ार कर रहे हैं।

ज़ायोनी शासन अपनी इस शर्मनाक मांग पर अड़ा है कि ग़ाज़ा को पूरी तरह आबादी से ख़ाली कर दिया जाए और ग़ाज़ा के लोग इस इलाक़े से निकल जाएं।

ग़ाज़ा के लोगों ने इंकार किया है जबकि दुनिया के कई देशों के नेताओं ने भी इस्राईल की इस मांग को अनुचित क़रार दिया है।