विशेष

ग़द्दार…देवदासी प्रथा क्या थी?…फिर से सती प्रथा की ओर ना चले जायें इसके लिए चौकन्ना रहना होगा!

prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
जो भक्तिनें हिन्दू-राष्ट्र चाहती हैं और सनातन का शासन
उनके लिए खास पेशकश 👇
हालाँकि न वे समझी हैं और न समझेंगी
*****
सती प्रथा अंग्रेजों ने बंद करवाई थी इस प्रथा को फिर से चालू करवाना चाहिए, कुछ महिलाओं को धर्म का भूत चढ़ा हुआ है उन्हें मालूम चलना चाहिए कि धर्म के नाम पर पहले क्या-क्या होता था।

सती प्रथा की माँग कर रही है भाजपाई नेता

पति की मृत्यु के बाद ही उसकी विधवा को एक कटोरा भांग और धतूरा पिलाकर नशे में मदहोश कर दिया जाता था। जब वह श्मशान की ओर जाती थी, कभी हँसती थी, कभी रोती थी और तो कभी रास्ते में जमीन पर लेटकर ही सोना चाहती थी और यही उसका सहमरण (सती) के लिए जाना था। इसके बाद उसे चिता पर बैठा कर कच्चे बांस की मचिया बनाकर दबाकर रखा जाता था क्योंकि डर रहता था कि शायद दाह होने वाली नारी दाह की यंत्रणा न सह सके। चिता पर बहुत अधिक राल और घी डालकर इतना अधिक धुआँ कर दिया जाता था कि उस यंत्रणा को देखकर कोई डर न जाए और दुनिया भर के ढोल, करताल और शंख बजाए जाते थे कि कोई उसका चिल्लाना, रोना-धोना, अनुनय-विनय न सुनने पाए। बस यही तो था सहमरण….. ” सतीप्रथा ।

सतीप्रथा से छुटकारा दिलाने वाले लोर्ड विलियम बेन्टीक और राजा राममोहन राय को सलाम।

फिर से सतीप्रथा की ओर ना चले जाय इसके लिए चौकन्ना रहना होगा।

Image

Sahil Razvi
@SahilRazvii
मुस्लिम लड़की को भगवा लव ट्रैप से बचाने की खातिर 22 वर्षीय अदनान की चाकू से गोदकर हत्या।

03 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाले अदनान को लकी, राज और शुभम द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी जाती है।

दो हत्यारों के करीबी रिश्तेदार हिन्दू लड़के ‘शुभम’ का चक्कर अदनान के मोहल्ले की ही एक मुस्लिम लड़की से चल रहा था। जिसकी खबर अदनान ने लड़की के घर वालों को दी।

लोकल्स का कहना है कि हिन्दू संगठन के लोग हिन्दू लड़कों को मुस्लिम लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए प्रेरित करते हैं।

यही वजह थी की अदनान इस बीच में रोड़ा पैदा कर रहा था, तो हिन्दू समुदाय के लोगों ने उसकी चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी।

अदनान की बहन का कहना है कि, अदनान बहुत मज़हबी लड़का था। उम्मत के लिए उसके सीने में दर्द था। मेरा भाई एक शेर था। और ये लोग बस भेड़िये हैं।

मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Bernie Sanders
@SenSanders
Netanyahu has not allowed any aid into Gaza in 22 days. He broke the ceasefire, resuming a bombing campaign that has killed more than 50,000 people. Now he is threatening a long-term occupation of Gaza.

NO MORE MILITARY AID TO NETANYAHU’S WAR MACHINE.

Ashraf Hussain
@AshrafFem
मेरठ में सरकारी ज़मीन पर मस्जिद निर्माण का आरोप लगाकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सचिन सिरोही द्वारा मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का आरोप। रियासत अली का कहना है कि ये लोग भड़काऊ नारेबाजी करते हुए मस्जिद में घुस गए। शौचालय गिरा दिया। धार्मिक ग्रंथों को फेंकने की कोशिश की। धार्मिक नारे लगाए। मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन स्थित मस्जिद सालों पुरानी मस्जिद है और इसमें हमेशा से नमाज़ होती आई है, कभी कोई विवाद नहीं हुआ।

ImageImage
Kranti Kumar
@KraantiKumar
लड़का लोग जिम पसीना बहा रहा है. वेट लिफ्टिंग कर बॉडी बना रहा. सैलून में जाकर फेसिअल करा रहा है. क्रीम पावडर और परफ्यूम लगा रहा है.

अच्छा कपड़ा, अच्छा जूता पहनकर बुलट चला रहा है. महिलाओं को पटाने के लिए आज कल युवा लोग बहुत मेहनत कर रहा है.

इसके बावजूद कुछ महिलाओं को टकला, नशेड़ी, गंजेड़ी और आवारा टाइप के लड़के पसंद आ रहे हैं ?

युवाओं को इतनी मेहनत Innovation में करनी चाहिए ताकि India भी America और China को टक्कर दे सके.

Image

Pankaj K Bajpai,IN🇮🇳
@BajpaiP_K
‘टोपी’ भी पहन ली और सौगात भी दे दी !

अब तो ‘भक्तों’ खुश हो जाओ !!

Image

बेटियाँ तहज़ीब में प्यारी लगती है, क्यों दोस्तो ? रमज़ान मुबारक

Image

ImageImage

Image

Image

Mohammed Zubair
@zoo_bear

‘Saugat-e-Modi’ Eid kits will be distributed by people who accused Opposition parties of ‘Minority appeasement’. The Media will hail this as Master Stroke by Modi for Sabka Sath Sabka Vikas. They will attack opposition, If they do something similar.

A.K.Tiwari adv
@Advocatehca
राणा सांगा बहुत बहादुर थे, योद्धा थे,वजनी भाला तलवार रखते थे,100 से अधिक युद्ध लडे़ थे ये सब कुछ ठीक है, लेकिन पानीपत में इन्हें पराजय और मौत दोनों मिला था इस सच्चाई को भी नहीं छिपाया जा सकता है।

बाबर में बहादुरी,कुशल नेतृत्व,सेनापतित्व,युद्ध कौशल,कूटनीति आदि राणा सांगा से ज्यादा बेहतर था इसका प्रमाण खानवा युद्ध से साबित हो जाता है।

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!